Move to Jagran APP

चित्रकला प्रतियोगिता में विकास व वसुधा अव्वल

जागरण संवाददाता, शिमला : नशा विरोधी सप्ताह के तहत जिला पुलिस ने गेयटी थियेटर में प्रतियोगिता करवाई।

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Jun 2018 08:42 PM (IST)Updated: Fri, 22 Jun 2018 08:42 PM (IST)
चित्रकला प्रतियोगिता में विकास व वसुधा अव्वल
चित्रकला प्रतियोगिता में विकास व वसुधा अव्वल

जागरण संवाददाता, शिमला : नशा विरोधी सप्ताह के तहत जिला पुलिस ने गेयटी थियेटर में प्रतियोगिता करवाई। इसमें पुलिस अधीक्षक ओमापति जंबाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। प्रतियोगिता में एचपीयू शिमला के ललित विभाग के डॉ. नंदलाल व अंजना भारद्वाज जेएलएन कॉलेज ऑफ फाइन आ‌र्ट्स शिमला ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के करीब 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

loksabha election banner

प्रतियोगिता में जमा एक और जमा दो वरिष्ठ अनुभाग तथा सातवीं से दसवीं कक्षा जूनियर सेक्शन वर्ग बनाए गए थे। सीनियर वर्ग में संजौली स्कूल के विकास ने प्रथम व छोटा शिमला स्कूल के के राहुल ने दूसरा तथा दयानंद स्कूल शिमला की प्रियंका वर्मा व सेक्रेट हा‌र्ब्ट स्कूल ढली की सैजल शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग में लॉरेटो कान्वेंट स्कूल तारॉहाल की वसुधा सूद ने पहला, दयानंद स्कूल शिमला की सुकृति कंवर ने दूसरा व बिशप कपास स्कूल के शिविज ग्रोवर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीर ठाकुर, डीएसपी नारकोटिक्स बलबीर जसवाल व अन्य मौजूद रहे।

---------------------

इन बच्चों ने लिया भाग

जीएसएस टुटू से गुडदु, दिवेश, धनंजय, शैल, हाई स्कूल कैथू से वीरजन, हिमाशु, अंकित, ग‌र्ल्स स्कूल लक्कड़ बाजार से संतोष, पूजा, सुनैना, प्रियंका, शीतल व यामिनी, कुफरी स्कूल से अमन, आकाश, उर्मिला, सुमित्रा, आकांक्षा व मोनिका ने भाग लिया। संजौली स्कूल से सुयाक्ष, अंशुल, गुरु, विकास, अंकित पासवान, हाई स्कूल अन्नडेल से आदित्य, मनीष, परिक्षित, छोटा शिमला स्कूल से प्रेमा, मीना, अंजली, राहुल, कुलदीप व अनु, मशोबरा स्कूल से विनोद, पीयूष, निखिल, अक्षी, प्रियंका निकिता, लालपानी स्कूल से पुनीत, अरुण, प्रदीप, गौरव, प्रजवल, आदित्य, समरहिल स्कूल से सुमन, विनय, दीपक, सोनू, साहिल व सरोज, हिमालयी इंटरनेशनल स्कूल छराबरड़ा से उत्कर्ष, निक्षय, विषय, जानवी, भावना, विपुल ने भाग लिया। सिटी पब्लिक स्कूल भट्टाकुफर से प्रतिभा, लवली, दिवेश, अवनतिका, जसपाल व आकाश। सेक्रेट हार्ट कॉन्वेंट स्कूल ढली से हर्षा, अर्जुन, जानवी, सहजल, अंकुश व ताविशी ने भाग लिया। जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल से मन्या, ओजस्वी, दिव्या, रिया, निशा सरकैक और रिया वर्मा, सरस्वती विद्या मंदिर कमलानगर से सौरव, प्रांशु, क्षितिज, बक्शी, शिमला पब्लिक स्कूल खलानी से कस्तूब, नगरैक, पशुचा, तोष प्रसाद, बिशप ने प्रतिभा दिखाई। कॉटन स्कूल के साकेत, शिविज, प्रीतम,शैले डे स्कूल से प्राची, ईशान, सरदैक, हाई स्कूल फ ागली से कार्तिक, पूर्व, परीक्षित, खमे, अमन और अंजना, एसडी स्कूल से महक, अनुज, प्रिया, ऑकलैंड स्कूल से साजन, वंश, अक्षित, आरवाई, सार्थक भीमटा और दिव्यांश ने भाग लिया।

लॉरेट कान्वेंट स्कूल तारहॉल से विशुदा, अन्नय महाजन, मुस्कान, युक्ता, मेधना चौहान, शोभा पब्लिक स्कूल से रधि, श्रमा, अक्षय वर्मा, नीरज सिंह, दयानंद स्कूल से शुक्रित कंवर, अर्पण चौधरी, रिजल भाटिया, प्रियंका वर्मा, यामी शर्मा व आयुश नेगी ने भाग लिया। सेंट थॉमस स्कूल से अभय जरयाल, टशी, रियासा, डीएवी न्यू शिमला से आस्था डैंगी, गीतिका शर्मा, श्रेया डोगरा, आर्यन काल्टा, सोहठा व आरुषी तांटा ने भाग लिया। जेसीबी न्यू शिमला से नितिन, रजत अजीत, सूर्याश, शिवांश, रोहन, धामी स्कूल से शौकत ने भाग लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.