शहर की यलो लाइन पार्किग को अब सिगल टेंडर से देने की तैयारी

राजधानी शिमला में पार्किग की समस्या से कुछ हद तक निजात आने वाले दिनों में मिल सकती है। अब यलो लाइन पार्किंग को सिंगल टेंडर से देने की तैयारी की जा रही है।