Landslide in Shimla: भारी बारिश ने शिमला में मचाया कहर, चक्कर मार्ग पर भूस्खलन से यातायात ठप
हिमाचल (Landslide in Shimla) की राजधानी शिमला की रफ्तार को भारी बारिश ने एक बार फिर से रोक दिया है। चक्कर मार्ग पर मंगलवार को भूस्खलन के कारण यातायात फिर से बंद हो गया है। इससे शहर के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने बुधवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
जागरण संवाददाता, शिमला। भारी बारिश ने राजधानी शिमला की रफ्तार एक बार फिर से रोक दी है। भारी बारिश के कारण चक्कर मार्ग पर भूस्खलन हुआ है। इसके कारण चक्कर राजमार्ग दोबारा से बंद हो गया है। वहीं, यातायात फिर से बंद हो गया है। यातायात बंद होने से शहर के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
वाया चक्कर टूटू, जतोग और लोअर हिमाचल को जाने वाले लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इन वाहनों को वाया बालूगंज भेजा गया। ऐसे में यहां पर काफी ज्यादा ट्रैफिक जाम लगा रहा। सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लगी रही।
कार्यालय में काम कर रहे नौकरी पेशा लोगों, अस्पताल आने वाले अस्पताल से वापिस जाने वाले मरीज़ों के अलावा आम लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बता दें कि राजधानी शिमला में मंगलवार को दोपहर बाद से ही बारिश की झड़ी लगी रही। करीब 2 बजे शहर में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था।
इसके बाद शाम करीब साढ़े 6 बजे तक लगातार बारिश होती रही। बारिश के कारण शहर के अन्य क्षेत्रों में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर में कुछ देर तक ट्रैफिक भी थम गया था। ऐसे में लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बुधवार को भी भारी बारिश के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर समेत जिला के कई क्षेत्रों में बुधवार को भी भारी बारिश के आसार है। भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। अगर जरूरी न हो तो यातायात नहीं करने की सलाह दी गई है। साथ ही नदी नालों से भी दूर रहने को कहा गया हैं, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो।