हिमाचल में 10 हजार मेधावियों को लैपटॉप या टैबलेट खरीद के लिए मिलेंगे वाउचर, पोर्टल पर करें आवेदन
हिमाचल सरकार मेधावी छात्रों को लैपटॉप और टैबलेट खरीदने के लिए 16-16 हजार रुपये के वाउचर देगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं, 12वीं कक्षा के छात्रों और एचपीयू के मेधावियों को सम्मानित करेगा। शिक्षा विभाग ने 31 दिसंबर तक लैपटॉप आवंटन प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा है। छात्र पोर्टल पर आवेदन करके अपनी पसंद का गैजेट चुन सकेंगे।

हिमाचल प्रदेश सरकार मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप व टैबलेट प्रदान करेगी। प्रतीकात्मक
अनिल ठाकुर, शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा बोर्ड में 10वीं व 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों सहित एचपीयू के मेधावियों को सम्मानित करेगी। सम्मान के तौर पर इन्हें लैपटॉप-टेबलेट दिए जाएंगे। दिसंबर से पहले यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में दो रोज पूर्व राज्य सचिवालय में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में इस पर विस्तृत चर्चा की गई थी। उन्होंने स्कूल शिक्षा निदेशालय को निर्देश दिए हैं कि 31 दिसंबर से पहले लैपटॉप आवंटन की प्रक्रिया को पूरा कर दिया जाए।
2023-24 के मेधावियों को मिलेंगे 16-16 हजार कीमत के वाउचर
विभागीय अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि सभी मेधावियों को लैपटॉप मिलें। वित्तीय वर्ष 2023-24 के मेधावियों को ये लैपटॉप मिलने हैं। स्कूल शिक्षा निदेशालय विद्यार्थियों को 16-16 हजार कीमत के वाउचर देगा। इनके पास विकल्प रहेगा यदि वह ज्यादा कीमत का लैपटॉप या टेबलेट खरीदना चाहते हैं तो वह खरीद सकते हैं। यदि तय कीमत का लैपटॉप उन्हें चाहिए तो वह घर तक पहुंच जाएगा।
पोर्टल पर खरीद के लिए करना होगा आवेदन
मेधावियों को लैपटॉप देकर सम्मानित करने के लिए विभाग कार्यक्रम का आयोजन भी करेगा। सरकार ने इसका जिम्मा राज्य इलेक्ट्रॉनिक कारपोरेशन को सौंप रखा है। मेधावियों को पोर्टल पर खरीद के लिए आवेदन करना होगा। कंपनी कुरियर के माध्यम से उनका गैजेट्स घर तक पहुंचा देगी।
धूमल सरकार ने शुरू की थी योजना
मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए तत्कालीन धूमल सरकार ने योजना शुरू की थी। उसके बाद वीरभद्र सिंह सरकार सत्ता में आई और इस योजना का दायरा बढ़ाया गया। सुक्खू सरकार ने योजना में बड़ा बदलाव किया है।
अपनी पसंद का गैजेट ले सकेंगे मेधावी
पहले विभाग खुद लैपटॉप-टेबलेट खरीद कर विद्यार्थियों को देता था। इसकी कॉन्फ़िगरेशन तय की गई है। कुछ विद्यार्थी ऐसा लैपटॉप चाहते हैं, जिसकी कॉन्फ़िगरेशन अच्छी हो। इसलिए विभाग ने अपना फैसला बदल कर वाउचर देने का निर्णय लिया है।
इसके तहत विद्यार्थी के पास अपनी पसंद का गैजेट्स लेने का विकल्प रहेगा। यानी वह महंगा लेपटॉप लेना चाहता है तो 16 हजार सरकार की तरफ से मिलेंगे बाकी वह खुद खर्च कर सकते हैं।
पोर्टल में जानकारी अपलोड करने पर ही गैजेट चुन सकेंगे
राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन के माध्यम से इसकी खरीद होगी। योजना में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आवेदन करने को एक पोर्टल भी तैयार किया है। इस पोर्टल पर अपनी जानकारी अपलोड करने के बाद मेधावी अपनी पसंद के किसी एक इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट को चुन सकेंगे।
मेधावी विद्यार्थियों को सम्मान के तौर पर लैपटॉप-टेबलेट खरीद के लिए 16-16 हजार के वाउचर दिए जाएंगे। 10 हजार मेधावियों का नाम इसके लिए चयनित किया गया है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है, दिसंबर महीने में इस सारी प्रक्रिया को पूरा कर दिया जाएगा।
-आशीष कोहली, निदेशक, स्कूल शिक्षा विभाग।
यह भी पढ़ें: TET अनिवार्यता पर सुप्रीम कोर्ट जाएगी हिमाचल सरकार, प्रस्ताव तैयार करने का आदेश; संघ की भी आई प्रतिक्रिया
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बढ़ेगी ठंड, तीन नवंबर की रात से सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, किस दिन होगी बारिश और बर्फबारी?

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।