Move to Jagran APP

Himachal Drug Peddlers: हिमाचल पर चिट्टे का साया, एक साल में 2307 तस्‍कर गिरफ्तार, नशे की बरामदगी भी बढ़ी

Himachal Pradesh Drug Smuggling हिमाचल प्रदेश में ड्रग तस्‍करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते वर्ष नवंबर से अब तक गिरफ्तार 2307 ड्रग तस्‍करों में से करीब 60 प्रतिशत मिलावटी हेराेइन चिट्टा की तस्‍करी के मामले में थे। चिट्टा की खपत राज्‍य में लगातार बढ़ रही है।

By AgencyEdited By: Rajesh Kumar SharmaPublished: Sun, 27 Nov 2022 12:43 PM (IST)Updated: Sun, 27 Nov 2022 01:03 PM (IST)
Himachal Drug Peddlers: हिमाचल पर चिट्टे का साया, एक साल में 2307 तस्‍कर गिरफ्तार, नशे की बरामदगी भी बढ़ी
हिमाचल प्रदेश में ड्रग तस्‍करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

शिमला, एजेंसी। Himachal Pradesh Drug Smuggling, हिमाचल प्रदेश में ड्रग तस्‍करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते वर्ष नवंबर से अब तक गिरफ्तार 2307 ड्रग तस्‍करों में से करीब 60 प्रतिशत मिलावटी हेराेइन चिट्टा की तस्‍करी के मामले में थे। चिट्टा की खपत राज्‍य में लगातार बढ़ रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है हिमाचल प्रदेश में चिट्टा जब्‍त करने के मामलों में चार गुना की वृद्धि हुई है। 2017 में 3.4 किलोग्राम से बढ़कर 2021 में 14.9 किलोग्राम हो गई है।

loksabha election banner

पुलिस विभाग के अधिकारियों का कहना है नशे में वृद्धि के साथ हिमाचल चिट्टा के लिए एक बड़ा बाजार बना दिया गया है और समृद्ध परिवारों के नशेड़ी भी इस नशे को बेचने में शामिल हैं। प्रति ग्राम चिट्टा की कीमत हिमाचल प्रदेश में 4000 से 6000 रुपये है।

2307 ड्रग पेडलर में हिमाचल के सबसे ज्‍यादा

हिमाचल पुलिस का कहना है कि राज्य में 2307 ड्रग पेडलर हैं, जिनमें से 80 प्रतिशत यानी 1836 हिमाचल से हैं। इसके अलावा 18 प्रतिशत यानी 422 अन्य राज्यों से और दो फीसद यानी 49 लोग विदेशी हैं। हिमाचल पुलिस ने ड्रग पेडलर का रिकार्ड मेंटेन किया है। ऐसा रिकार्ड रखने वाला हिमाचल प्रदेश का पहला राज्‍य है। 

नशीले पदार्थों के तस्‍करों का बनाया अलग रजिस्‍टर : डीजीपी

डीजीपी संजय कुंडू ने कहा हमने मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ रिकार्ड मामले दर्ज किए हैं और भारी मात्रा में बरामदगी की है। 2022 में करीब 60 प्रतिशत अभियुक्तों को चिट्टा के साथ पकड़ा गया। नशे के इस काले कारोबार में बड़ी मछलियों पर ध्यान केंद्रित किया गया है और सरगनाओं को पकड़ने के लिए गहनता से जांच की जा रही है। हमारी पहल के परिणाम सामने आ रहे हैं और हमने एक नया 'नशीले पदार्थों के तस्करों का रजिस्टर' बनाया है, जिससे हमें बड़े तस्करों पर कड़ी निगरानी रखने में मदद मिली है।

इस वर्ष अक्‍टूबर तक 7.9 किलोग्राम चिट्टा बरामद

पुलिस विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष अक्टूबर के अंत तक 1,195 एनडीपीएस मामलों में कुल 1,732 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और चरस, अफीम, गांजा, स्मैक और कोकीन के अलावा 7.9 किलोग्राम चिट्टा जब्त किया गया है।

चुनाव के दौरान पकड़ा 1275 ग्राम चिट्टा

शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस ने 67 उद्घोषित अपराधियों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। 14 अक्टूबर से 12 नवंबर मतदान की प्रकिया होने तक विभाग ने 33 किलो चरस, 1275 ग्राम चिट्टा, 126 ग्राम गांजा, 347 ग्राम चूरा पोस्त व 4.21 करोड़ रुपये  की नकदी के साथ अन्य सामान जब्त किया। खनन अधिनियम के तहत 572 चालान कर 33.60 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है। राज्य भर में 88,532 लाइसेंस हथियारों को  पुलिस थाना में जमा किया गया जो कुल लाइसेंस हथियारों को 91 प्रतिशत है। 863 गैर जमानती वारंटों को निपटारा भी इस अवधि के दौरान किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.