शिमला, जागरण संवाददाता। शिमला प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में फर्श पर टाट पट्टी बिछाकर पढ़ाई करने का जमाना अब गया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में इसकी घोषणा की है। 40 हजार विद्यार्थियों के लिए डेस्क की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि 18 वर्ष या इससे अधिक आयु की 20 हजार मेधावी छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने के लिए 25 हजार रुपये तक का उपदान दिया जाएगा। इससे न केवल प्रदेश को हरित राज्य बनाने में मदद मिलेगी, बल्कि लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। सरकार 10 हजार मेधावी विद्यार्थियों को मोबाइल फोन (टेबलेट) देगी।
प्राथमिक स्कूलों में नियमित 17 हजार 510 शिक्षकों को मोबाइल फोन (टेबलेट) दिए जाएंगे। प्रदेश के 3148 स्कूल एक-एक शिक्षक के सहारे चल रहे थे अब ऐसा नहीं होगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 में शिक्षा क्षेत्र में कुल आठ हजार 828 करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा। पिछले बजट में शिक्षा के लिए 8,412 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय तक के पाठ्यक्रम में बदलाव होगा। रोजगार आधारित कोर्स शुरू किए जाएंगे। जो विषय पुराने हो चुके हैं, उनके स्थान पर नए कोर्स शुरू होंगे। इसके साथ ही 17 हजार 500 शिक्षकों को टैबलेट देगी प्रदेश सरकार।
10 हजार मेधावियों को मिलेंगे टैबलेट, पढ़ाई में होगी सहायता
पैसों की कमी से नहीं छूटेगी पढ़ाई , मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना होगी शुरू मुख्यमंत्री ने प्रदेश के गरीब परिवारों के बच्चों के लिए बड़ी घोषणा की है। इसके लिए मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना पर 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
डिग्री से पहले नौकरी, वर्ष में दो बार लगेंगे रोजगार मेले
कॉलेज से पास आउट होने से पहले ही विद्यार्थियों को कंपनियों में अच्छे पैकेज पर नौकरी मिलेगी। इसके लिए कॉलेजों में वर्ष में दो बार रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा।
नए स्कूल खोलने के बजाय बढ़ाई जाएगी सुविधा
नए स्कूल खोलने व अपग्रेड करने के बजाय जो स्कूल खुले हैं उनका ढांचा मजबूत किया जाएगा। इनमें अध्यापक तैनात होंगे व लैब की सुविधा दी जाएगी।
राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल
मुख्यमंत्री ने सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने की घोषणा की। इनमें प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक शिक्षा सुविधा के साथ इनडोर व आउटडोर सुविधा होगी। इस पर 300 करोड़ इस पर खर्च होगा।
पुस्तकालय होंगे स्थापित
मुख्यमंत्री ने घोषणा की प्रतियोगी परीक्षा के लिए ब्लॉक स्तर पर पुस्तकालय स्थापित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री सुरक्षित बचपन अभियान अभियान के तहत हिमाचल में प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस एक्ट (पॉक्सो) के प्रावधानों के बारे में जागरूक किया जाएगा।
अब घर के पास होगी लाइब्रेरी
हिमाचल प्रदेश के ऐसे ब्लाक जहां पर पुस्तकालय व रीडिंग रूम नहीं हैं, वहां पर नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की एक्सेस व आवश्यक पुस्तकों सहित पुस्तकालय निर्माण किया जाएगा।
13 आईटीआई में छह और कोर्स घुमारवीं, गरनोटा, नादौन, सुन्नी, शाहपुर, पंडोगा, सुंदरनगर व नालागढ़ सहित 13 आईटीआई में इलेक्ट्रिक व्हीकल मशीन, मेंटिनेस मैकेनिक, सोलर तकनीक, ड्रोन तकनीशियन, मैक्ट्रॉनिक व इंटरनेट ऑफ थिंग्स तकनीक के कोर्स शुरू होंगे।
11 आईटीआई में ड्रोन तकनीशियन कोर्स
प्रदेश के 11 आईटीआई चंबा, सलियाणा, शिमला, शमशी, मंडी (महिला), नाहन (महिला), सोलन, नालागढ़, राजगढ़, रेल और घुमारवीं में कौशल विकास निगम के माध्यम से ड्रोन सर्विस तकनीशियन कोर्स शुरू किए जाएंगे। 40 हजार विद्यार्थियों को मिलेंगे डेस्क जिससे दिक्कतें दूर हो जाएंगी।