खुशखबरी! नवरात्रि में तारादेवी मंदिर के लिए बढ़ाई गई बस सर्विस, 12 अक्टूबर तक मिलेगी ये सुविधा
नवरात्र के दौरान तारादेवी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने अतिरिक्त बसें शुरू करने का फैसला किया है। बस अड्डे से हर आधे घंटे के बाद बस शुरू की जाएगी। यह सुविधा वीरवार से लेकर 12 अक्टूबर तक मिलेंगी और दशहरा उत्सव के दिन आठ टैक्सियां जाखू मंदिर के लिए चलेंगी। तीन 25 सीटर गाड़ियां तारादेवी मंदिर के लिए चलेंगी।
जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने नवरात्र के दौरान तारादेवी मंदिर में श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए अतिरिक्त बसें शुरू करने का फैसला किया है। इन बसों को शुरू करने के लिए निगम ने अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है।
बस अड्डे से हर आधे घंटे के बाद बस शुरू की जाएगी। वीरवार से लेकर 12 अक्टूबर तक यह सुविधा मिलेगी।