Move to Jagran APP

धवाला ने विरोधियों के खिलाफ खोला मोर्चा कहा, पार्टी के झंडे जलाने वाले कर रहे हैं शिकायत

ज्वालामुखी के विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने विरोधियों के खिलाफ मोर्चा खोला और प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं की निष्ठाओं पर सवाल खड़े किए।

By Babita kashyapEdited By: Published: Sat, 20 Jul 2019 09:23 AM (IST)Updated: Sat, 20 Jul 2019 09:23 AM (IST)
धवाला ने विरोधियों के खिलाफ खोला मोर्चा कहा, पार्टी के झंडे जलाने वाले कर रहे हैं शिकायत
धवाला ने विरोधियों के खिलाफ खोला मोर्चा कहा, पार्टी के झंडे जलाने वाले कर रहे हैं शिकायत

शिमला, राज्य ब्यूरो। प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा के ज्वालामुखी में भाजपा के भीतर ज्वाला और भड़क गई है। ज्वालामुखी के विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने अब विरोधियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। धवाला ने मुख्यमंत्री से एक दिन पहले मिले प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं की निष्ठाओं पर सवाल खड़े किए हैं।

loksabha election banner

रमेश धवाला ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के भीतर जिस तरह का घटनाक्रम चल रहा है वह पार्टी के लिए ठीक नहीं है। धवाला ने ज्वालामुखी के चंगर क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले कुशल ठाकुर पर आरोप लगाया कि वह उन लोगों को लेकर सीएम से मिलवाने ले गए, जिन्होंने भाजपा के झंडे जलाए थे।

शिमला में रमेश धवाला ने कहा कि संगठन के खिलाफ काम करने वालों को ऊपर के स्तर से संरक्षण मिल रहा है। इस कारण पार्टी की व्यवस्था चरमरा रही है। उन्होंने वीरवार को ज्वालामुखी से आए प्रतिनिधिमंडल का जिक्र करते हुए कहा कि इसका प्रतिनिधित्व करने वालों को भाजपा मंडल ने पार्टी से निष्कासित कर रखा है।

आगामी कार्रवाई के लिए मामला संगठन में ऊपरी स्तर पर भेजा है, लेकिन वहां पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। धवाला ने कहा कि हर हलके में ऐसे लोग सक्रिय हैं जो विधायकों की टांग खिंचाई कर रहे ह

कुशल ठाकुर के बूथ से कांग्रेस को कैसे मिली लीड

रमेश धवाला ने सवाल उठाया कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रचंड लहर के कारण ज्वालामुखी हलके के 102 में से 101 र्पोंलग बूथों में भाजपा को भारी लीड मिली। लेकिन कुशल ठाकुर के   पोलिंग बूथ पुखरू में कांग्रेस को 59 वोटों की लीड कैसे मिली? 2012 के विधानसभा चुनाव में इस बूथ से भाजपा को मात्र 24 वोट मिले थे। जो भाजपा का प्राइमरी सदस्य तक नहीं है, उसे इस निगम का निदेशक बनाया गया है। इससे संगठन में काम करने वाले कर्मठ कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता है। उन्होंने दावा जताया कि प्रतिनिधिमंडल में करीब 10 कांग्रेस समर्थित प्रधान शामिल थे।

धवाला के प्रति जनता में कोई नाराजगी नहीं, इंदु ने निजी कारणों से छोड़ा पद

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है विधायक रमेश ध्वाला के प्रति जनता में कोई नाराजगी नहीं बल्कि जनता अपने इलाके में और ज्यादा विकास करवाना चाहती है। इसकी तरफ सरकार और विधायक पूरा ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के कुछ लोग उनसे मिलने के लिए आए थे। उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के बारे में बात रखी है। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष इंदु

गोस्वामी के इस्तीफे पर कहा कि पार्टी संगठन ही सही प्रतिक्रिया दे सकता है। उन्हें जो जानकारी मिली है कि इंदु गोस्वामी ने निजी कारणों से पद छोड़ा है। 

धवाला प्रकरण के पीछे बड़े नेता का हाथ!

धवाला प्रकरण के पीछे भाजपा के एक बड़े नेता का हाथ बताया जा रहा है। पूर्व मंत्री रमेश धवाला ने इसके स्पष्ट संकेत दिए हैं। हालांकि अभी उन्होंने इस नेता के खिलाफ खुलकर मोर्चा नहीं खोला है, लेकिन सियासत के जानकारों की मानें तो विरोधियों की कसरत इस कारण से है ताकि पूर्व मंत्री कहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के वजीर न बन जाएं।

अब धवाला भी भाजपा मंडल के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात करेंगे। इससे ज्वालामुखी का सियासी तापमान और बढ़ेगा। शिकायत से आहत रमेश धवाला ने दैनिक जागरण को बताया कि कुछ

लोग प्रदेशभर में समानांतर सरकार चलाना चाहते हैं। ये संगठन को कमजोर करने में जुटे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे ऐसे लोगों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई करें। धवाला ने कहा कि वह 40 वर्ष से राजनीति में हैं। चार बार विधायक जीते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति और दुकानदारी में व्यवहार ठीक होना चाहिए।

धवाला के पक्ष में उतरी ज्वालामुखी भाजपा

राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला के खिलाफ ज्वालामुखी के कुछ भाजपा नेताओं द्वारा शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से की गई शिकायत पर मंडल भाजपा भड़क उठी है। मंडलाध्यक्ष चमन पुंडीर के नेतृत्व में मंडल भाजपा कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों का 40 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलने शुक्रवार को शिमला के लिए रवाना हुआ। ये सब शनिवार को रमेश धवाला की अगुआई में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। चमन पुंडीर ने कहा कि यदि पार्टी के कार्यकर्ताओं को कोई शिकायत अथवा मलाल था तो वे बंद कमरे में बैठक कर मामले को सुलझाते। मामले को विधायक या मंडल भाजपा के समक्ष रखते, लेकिन वे अनुशासनहीन हो गए।

ज्वालामुखी भाजपा 23 जुलाई के बाद बैठक बुलाकर इन सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी करेगी। जवाब से संतुष्ट न होने पर आलाकमान से कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी। युवा मोर्चा अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने कहा कि रमेश धवाला सभी को विश्वास में लेकर चलने वाले नेता हैं। महिला मोर्चा जिला महासचिव सरिता धीमान व ज्वालामुखी शहरी भाजपा अध्यक्ष रामस्वरूप शास्त्री ने कहा कि विधायक धवाला ने डेढ़ साल के कार्यकाल में चंगर क्षेत्र में कई विकास कार्य करवाए हैं। जिला परिषद सदस्य शाम दुलारी ने कहा कि वह एकमात्र भाजपा समर्थित जिला परिषद सदस्य हैं। वह शिमला नहीं गई हैं, न जाने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से किस जिला पार्षद को मिला दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.