Move to Jagran APP

संगठन को मजबूत करने के लिए होगी सर्जरी : राठौर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर के सम्मान समारोह में हर नेता ने कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाते हुए राहुल गांधी की झोली में चारों लोकसभा की सीटों को डाल प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने का आह्वान किया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 17 Jan 2019 10:18 PM (IST)Updated: Thu, 17 Jan 2019 10:18 PM (IST)
संगठन को मजबूत करने के लिए होगी सर्जरी : राठौर
संगठन को मजबूत करने के लिए होगी सर्जरी : राठौर

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर के सम्मान समारोह में हर नेता ने कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाते हुए राहुल गांधी की झोली में प्रदेश की चारों लोकसभा की सीटें डालकर उन्हें प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने का आह्वान किया। राठौर ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए वह सर्जरी करेंगे, गणेश परिक्रमा से काम नहीं चलेगा। हर कार्यकर्ता को काम करना होगा, नहीं तो संगठन से बाहर होगा। वह न मंत्री और न विधायक रहे लेकिन आम कार्यकर्ता को राहुल ने अध्यक्ष बनाया। आम कार्यकर्ता का क्या दर्द होता है यह उनसे ज्यादा कोई नहीं जानता। इस बीच राठौर भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू टपक पड़े।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत द्वेष से ऊपर उठकर संगठन को मजबूत करेंगे। घर के बुजुर्ग डांट देते हैं तो बुरा नहीं मनाना चाहिए। अगर मुझसे गलती हुई तो मुझे डांट सकते हैं। अगर वह काम नहीं करेंगे तो पद छोड़ देंगे। भाजपा को हराने की जंग में जो शामिल नहीं होगा, समझा जाएगा कि शत्रु के साथ मिला हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी झूठ बोलते हैं। जयराम असफल मुख्यमंत्री हैं और जो कांग्रेस ने किया है उसका ढिंढोरा पीट रहे हैं।

दोपहर साढ़े 12 बजे तक शक्ति प्रदर्शन करते हुए एक के बाद नेता व विधायक चौड़ा मैदान अंबेडकर चौक पहुंचे। पूर्व मंत्री विद्या स्टोक्स, सुधीर शर्मा, विक्रमादित्य ¨सह, ठाकुर ¨सह भरमौरी आदि वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे। दोपहर 12.43 बजे नवनियुक्त अध्यक्ष, कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र ¨सह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व मंत्री कौल ¨सह ठाकुर, पूर्व मंत्री धनीराम शांडिल, विधायक आशा कुमारी, रामलाल, पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी व विनय कुमार सहित अन्य दिग्गज नेता अभिनन्दन समारोह में पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत वंदेमातरम के साथ हुई, जबकि समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। राहुल का संदेश लेकर आई हूं : रजनी

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि वह राहुल गांधी का संदेश लेकर आई हैं। एकजुटता से चारों लोकसभा सीटों को जीतने का आह्वान कर राहुल को प्रधानमंत्री बनाने की दिशा में कार्य करना है। कांग्रेस महात्मा गांधी की नीतियों में विश्वास करती है। सुक्खू ने प्रदेश में संगठन को मजबूत करने का हर संभव प्रयास किया है। कौल ने मोदी सरकार पर बोला हमला

कौल ¨सह ने कहा कि खुशी का मौका है कि राठौर आज कार्यभार संभाल रहे हैं। लोकसभा चुनाव में चारों सीट जीतकर राहुल गांधी की झोली में डालेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील में कोई क्लीन चिट नहीं दी है। अनिल अंबानी से मिलकर बहुत बड़ा हुआ घोटाला है। मोदी कहते थे चौकीदार हूं लेकिन नीरव मोदी व माल्या जैसे लोग पैसा लेकर विदेश भाग रहे हैं। कर्मठ कार्यकर्ता बना प्रदेश अध्यक्ष : आशा

पंजाब प्रभारी एवं विधायक आशा कुमारी ने कहा कि राहुल की सोच ने आज कर्मठ कार्यकर्ता को पार्टी का अध्यक्ष बनाया है। लोकसभा चुनाव में प्रदेश से चारों सीटें जीतेंगे। उन पर पंजाब से 15 सीटें जिताने की जिम्मेदारी है। हिमाचल में जो काम वीरभद्र ने किया वह किसी ने नहीं किया। भाजपा से कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता लड़ाई लड़ेगा। दफ्तरों में बैठे आरएसएस के लोग : मुकेश

विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राहुल की झोली में चारों सीटें डालनी हैं। भाजपा कहती थी हिमाचल को डबल इंजन सरकार मिलेगी, लेकिन स्थिति यह है कि मोदी का इंजन हांफ रहा है और जयराम का स्टार्ट ही नहीं हो रहा है। दफ्तरों में आरएसएस के लोग बैठा दिए हैं। जयराम पहले मुख्यमंत्री हैं जिनकी दिल्ली की एक हजार फ्लाइट हो चुकी है। पार्टी को पूरा सहयोग है और रहेगा : वीरभद्र

वीरभद्र सिंह ने कहा कि पार्टी को उनका पूरा सहयोग है और रहेगा। राठौर को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का निर्णय सोच समझकर लिया है। हिमाचल में इत्तेफाक की सरकार है। सरकार एक टांग से चल रही है। जयराम शरीफ हैं पर उड़ने का बहुत शौक है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.