Move to Jagran APP

1063 कांस्टेबल, 200 डॉक्टर भर्ती होंगे

हिमाचल सरकार ने नौकरियों का पिटारा खोला है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 08 Jan 2019 11:02 PM (IST)Updated: Tue, 08 Jan 2019 11:02 PM (IST)
1063 कांस्टेबल, 200 डॉक्टर भर्ती होंगे
1063 कांस्टेबल, 200 डॉक्टर भर्ती होंगे

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश सरकार ने 1530 पद सृजित करने के साथ इन्हें भरने की मंजूरी देकर सरकारी क्षेत्र में नौकरियों का पिटारा खोला है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में पुलिस कांस्टेबल के 1063 पद नियमित आधार पर भरने की मंजूरी दी गई। इनमें महिला कांस्टेबल के 213 पद होंगे।

loksabha election banner

दूरदराज क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग में साक्षात्कार के माध्यम से अनुबंध आधार पर एमबीबीएस डॉक्टरों के 200 पद भरे जाएंगे। कई अस्पतालों को अपग्रेड कर उनमें पद सृजित किए गए। नौकरी छोड़कर जाने से रोकने के लिए अनुबंध आधार पर नियुक्त डॉक्टरों की प्रोत्साहन राशि में 10,000 रुपये प्रति माह की वृद्धि की है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की प्रोत्साहन राशि 15,000 रुपये प्रति माह बढ़ेगी। राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा 108 के तहत 46 नई एंबुलेंस खरीदने को मंजूरी दी। बजट सत्र चार फरवरी से

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चार से 27 फरवरी तक होगा। इस संबंध में राज्यपाल को सिफारिश भेजने का निर्णय लिया गया। बजट सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। संभावना है कि मुख्यमंत्री आठ फरवरी को बजट पेश करेंगे। सत्र के दौरान 16 बैठकें होंगी। वर्ष 2019-20 के लिए 7100 करोड़ रुपये का बजट अनुमान प्रस्तावित है। उज्ज्वला गृहिणी सुविधा योजना शुरू होगी

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रदेश में नई उज्ज्वला गृहिणी सुविधा योजना शुरू होगी। इसके तहत प्रदेश के चयनित लाभार्थियों को मुफ्त गैस कनेक्शन, पहला भरा हुआ नि:शुल्क गैस सिलेंडर, चूल्हा आदि दिया जाएगा। प्रदेश में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना भी चलाई जा रही है। इस योजना में 3500 रुपये प्रति गैस कनेक्शन का बोझ सरकार उठा रही है। उज्ज्वला गृहिणी सुविधा योजना में भी यही लाभ मिलेगा। स्टाप के लिए चक्कर नहीं कटेंगे

गैर न्यायिक स्टांप पेपर के लिए नई ई-स्टांपिंग योजना अपनाने का निर्णय लिया गया। इससे लोग ऑनलाइन स्टांप पेपर प्राप्त कर सकेंगे। उन्हें स्टाप के लिए कोषागार या बैंकों में जाने की जरूरत नहीं होगी। डीएसपी बनेंगे निशानेबाज विजय

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज विजय कुमार को प्रदेश सरकार पुलिस विभाग में डीएसपी के पद पर तैनाती देगी। गत दिनों मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दिल्ली दौरे के दौरान विजय ने उनसे मुलाकात की थी। विजय ने पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उनकी अनदेखी से उन्हें अवगत करवाया था। मुख्यमंत्री ने उन्हें पूरा सम्मान देने का आश्वासन दिया था। बी ग्रेड का किन्नू 7.50 रुपये किलो खरीदा जाएगा

मंत्रिमंडल ने मंडी मध्यस्थता योजना के तहत बी ग्रेड के किन्नू, माल्टा व संतरा को 7.50 रुपये प्रति किलोग्राम तथा सी ग्रेड को सात रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदने को मंजूरी दी। फल उत्पादकों की आवश्यकता के अनुसार 54 प्रापण केंद्र खोले जाएंगे। दूसरे जिलों में जा सकेंगे सीएंडवी शिक्षक

सरकार ने सीएंडवी शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। मंत्रिमंडल की बैठक में सीएंडवी शिक्षकों के एक जिले से दूसरे जिले में तबादले के कोटे को एक फीसद से बढ़ाकर तीन फीसद कर दिया गया है अब 13 साल का सेवाकाल पूरा करने वाले तीन फीसद सीएंडवी शिक्षक एक जिले से दूसरे जिले में तबदील हो सकेंगे। इस नियम का लाभ जेबीटी शिक्षकों को भी मिलेगा। सीएंडवी शिक्षकों के अनुबंध का कार्यकाल भी उनके 13 साल की सेवा में जोड़ा जाएगा। छह घंटे चली बैठक, 82 प्रस्ताव मंजूर

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार सुबह 11.30 बजे शुरू हुई। करीब छह घंटे चली बैठक में 82 प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें मंजूरी दी गई। नहीं आए तीन मंत्री

मंत्रिमंडल की बैठक में परिवहन एवं वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल नहीं थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.