Move to Jagran APP

विकास के नए आयाम किए स्थापित : कश्यप

आम चुनावी के लिए चौपाल में चुनावी दंगल आरंभ हो गई है। प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता एक दूसरे पर वार करने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं। कुछ दिन ही कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने नन्हार का दौरा दिया था। उनके साथ कांग्रेस के शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी धनीराम शांडिल भी आए थे। कांग्रेस नेता उड़नखटोले के जरिये य

By JagranEdited By: Published: Sun, 28 Apr 2019 04:50 PM (IST)Updated: Mon, 29 Apr 2019 06:49 AM (IST)
विकास के नए आयाम किए स्थापित : कश्यप
विकास के नए आयाम किए स्थापित : कश्यप

जगदीश चौहान, देहा

loksabha election banner

शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। उन्होंने रविवार को चौपाल का दूसरी बार दौरा किया। उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करने के साथ केंद्र सरकार की पांच साल की उपलब्धियों की जानकारी देकर वोट मांगे। उन्होंने कहा देश को पहली बार सशक्त नेतृत्व मिला है। उन्होंने देश के सैनिकों का मान-सम्मान बढ़ाया है। पाक पर सर्जिकल स्ट्राइक कर बड़ा साहस दिखाया है। देहा क्षेत्र में उन्होंने लोगों के बीच जाकर चुनाव प्रचार किया। इस दौरान विधायक बलवीर सिंह वर्मा भी उपस्थित रहे। चुनावी सभा में देहा बलसन के कर्नल दौलत सिह, मोहन चौहान, मंडल अध्यक्ष मंगत राम शर्मा ने भी संबोधित किया। उन्होंने केंद्र के अलावा राज्य सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। राज्य सरकार के अब तक कार्यकाल में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। सरकार ने सभी क्षेत्रों और वर्गों का एक समान विकास किया है। सुरेश कश्यप का काफिला देहा से सड़क के रास्ते चौपाल की ओर निकला। विधायक बलवीर वर्मा ने कहा जयराम सरकार में विकास कार्यों में पारदर्शिता आई है। हर गांव तक विकास पहुंचा है। पहले ऐसा संभव नहीं हो पाया।

-------------------

भाजपा की कथनी व करनी में अंतर : शांडिल

संवाद सूत्र, कोटखाई : शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में दूसरे दिन रविवार को पड़शाल(गजटा), गुम्मा, खलटूनाला, चमैन, रावतन, क्यारी, खनेटी, थरोला का दौरा किया। उनके साथ पूर्व विधायक रोहित ठाकुर भी मौजूद रहे। शांडिल ने कहा बागवानी हमारा मुख्य व्यवसाय है। 2014 में प्रधानमंत्री ने जनता से वादा किया था कि सरकार बनते ही आयात शुल्क बढ़ाया जाएगा लेकिन आयात शुल्क बढ़ाना तो दूर की बात विदेशों से रिकॉर्ड तोड़ सेब आयात किया गया, जिससे बागवानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। भाजपा की करनी व कथनी में दिन-रात का अंतर है। उन्होंने सांसद वीरेंद्र कश्यप पर हमला बोलते हुए कहा दस साल में जुब्बल-कोटखाई को सांसद निधि मिलना तो दूर की बात हैं सांसद खुद ही गायब रहे। उन्होंने कहा नरेंद्र बरागटा ने ठियोग-हाटकोटी सड़क पर पदयात्रा की थी और आज सड़क कार्य को नहीं होने दिया जा रहा। रोहित ठाकुर ने कहा पूर्व कांग्रेस सरकार ने जुब्बल नावर कोटखाई में सड़कों के जाल बिछाए हैं लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि जब से बीजेपी की सरकार आई है सड़कों की हालत दयनीय बनी हुई है। चुनाव से पूर्व नरेंद्र बरागटा सड़कों को पक्का करने की बात करते थे जबकि गुम्मा-बाघी सड़क, बलसन क्षेत्र की गुम्मा-टापरी सड़क, चैनंदल सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.