Move to Jagran APP

छह आइएएस को अतिरिक्त दायित्व सौंपा

कार्मिक विभाग की ओर से छह आला आइएएस अधिकारियों को अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।

By Edited By: Published: Tue, 05 Mar 2019 07:14 PM (IST)Updated: Tue, 05 Mar 2019 07:14 PM (IST)
छह आइएएस को अतिरिक्त दायित्व सौंपा
छह आइएएस को अतिरिक्त दायित्व सौंपा

शिमला, राज्य ब्यूरो। हिमाचल सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव रामसुभग सिंह और हिमाचल प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान (हिप्पा) के निदेशक सीपी वर्मा जर्मनी दौरे पर गए हैं। सरकार के एक अन्य वरिष्ठ आइएएस अधिकारी संजय गुप्ता अवकाश पर हैं। प्रशासनिक कार्य प्रभावित न हों, इसे देखते हुए कार्मिक विभाग ने छह आला अधिकारियों को अतिरिक्त दायित्व सौंपा है।

loksabha election banner

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अतिरिक्त मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग एवं राजस्व मनीषा नंदा को पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन, प्रधान सचिव एमपीपी एंड पॉवर, एनसीईएस, यूडी, टीसीपी व हाउ¨सग प्रबोध सक्सेना को वन विभाग, निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज व सचिव राज्यपाल राकेश कंवर को निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन और सदस्य सचिव हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डॉ. राज कृष्ण पुर्थी को निदेशक हिप्पा का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव पशुपालन, आयुर्वेद व आरपीजी संजय गुप्ता अपनी बेटी के विवाह के चलते अवकाश पर हैं। इस दौरान उनके पद का अतिरिक्त दायित्व दो आइएएस अधिकारी संभालेंगे। प्रधान सचिव आबकारी एवं कराधान, परिवहन, आईटी व मत्स्य जेसी शर्मा को पशुपालन और सचिव एआर एंड एलएसी डॉ. पूर्णिमा चौहान को आयुर्वेद एवं आरपीजी का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।  

आइपीएच विभाग में बदले पांच एक्सईएन

 सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग में एक्सइएन रैंक के पांच अधिकारियों के तबादले हुए हैं। विभाग के प्रधान सचिव की ओर से जारी आदेश के अनुसार आइपीएच मंडल आनी से मंडी जोन के लिए अंडर ट्रांसफर एक्सईएन र¨वद्र कुमार को कुल्लू मंडल-दो में भेजा गया है। भरत भूषण को कुल्लू मंडल-दो से पीएंडआइ शिमला तैनात किया है। रोहित दुबे को मंडल देहरा से शिमला जोन, राजेश कुमार को हमीरपुर जोन से देहरा, रा¨जद्र ¨सह को ईएनसी प्रोजेक्ट फतेहपुर से शाहनहर प्रोजेक्ट संसारपुर लगाया है। अधीक्षक अमर ¨सह ठाकुर ग्रेड वन को ईएनसी ऑफिस शिमला से हाइड्रोलॉजी सेल शिमला भेजा है। वहां से रणवीर सिंह को ईएनसी ऑफिस तैनाती दी है।

ड्राफ्ट्समेन, सीनियर असिस्टेंट पदोन्नत आइपीएच विभाग में कार्यरत सात ड्राफ्टसमेन को पदोन्नति दी गई है। अब ये हेड ड्राफ्टसमैन कहलाएंगे। पदोन्नत होने वालों में जसवाल, राजशेखर, श्रवण कुमार, नरेश चंद, खेमराज, अजय कुमार, कमलकिशोर शामिल है। उधर, आठ सीनियर असिस्टेंट को अधीक्षक ग्रेड टू के पद पर पदोन्नत किया है। इनमें स¨तद्र पाल, गुरदेव सिंह, रमेश चंद, कमलेश चंद, नरेंद्र ¨सह, ललिता देवी, संजीव कुमार, अशोक कुमार शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.