Move to Jagran APP

देवेश को आबकारी एवं कराधान विभाग के आयुक्त का जिम्मा

हिमाचल सरकार ने कर्इै अधिकारियेा को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 06 Nov 2018 08:51 PM (IST)Updated: Tue, 06 Nov 2018 08:51 PM (IST)
देवेश को आबकारी एवं कराधान
विभाग के आयुक्त का जिम्मा
देवेश को आबकारी एवं कराधान विभाग के आयुक्त का जिम्मा

राज्य ब्यूरो, शिमला : पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में ड्यूटी देने के लिए हिमाचल से 17 आइएएस अधिकारी गए हैं। प्रदेश में प्रशासनिक कार्य को प्रभावित होने से रोकने के लिए सरकार ने मंगलवार को 23 अधिकारियों को अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। प्रदेश सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 12 आइएएस अधिकारियों, आठ एचएएस अधिकारियों व सचिवालय काडर के तीन अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी के दौरान अधिकारियों के विभागों का अतिरिक्त कार्यभार संभालना होगा।

prime article banner

सरकार ने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के सचिव देवेश कुमार को आबकारी एवं कराधान विभाग के आयुक्त का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। शिक्षा सचिव डॉ. अरुण कुमार शर्मा को सचिव एआर एंड एलएसी, सचिव वित्त अक्षय सूद को रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटी, निदेशक परिवहन एवं श्रम आयुक्त बीसी बडालिया को एमडी एचआरटीसी, निदेशक उद्योग हंसराज शर्मा को एमडी जीआइसी का जिम्मा सौंपा गया है। निदेशक ग्रामीण विकास राकेश कंवर को निदेशक पर्यटन, निदेशक ऊर्जा मानसी सहाय ठाकुर को डायरेक्टर इंपावरमेंट ऑफ एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक मामले एवं स्पेशली एबल्ड व एमडी एचपी अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम, सदस्य सचिव राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आरके पुर्थी को निदेशक हिप्पा, एमडी, एचपीएसआइडीसी की जिम्मेदारी सौंपी है। डीसी नेगी को सेटलमेंट ऑफिसर शिमला, निदेशक टीसीपी राजेश्वर गोयल को निदेशक लैंड रिकार्ड और आबिद हुसैन सदीक को निदेशक ट्रेजरी, एकाउट एंड लॉटरी का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। जिन आठ एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है, उनमें एमडी एनएचएम मनमोहन शर्मा को निदेशक स्वास्थ्य से टी एंड रेगुलेशन, निदेशक एचपीपीसीएल नीरज कुमार को सदस्य सचिव एचपी स्टेट कमीशन फॉर वूमेन, निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क अनुपम कश्यप को निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा रोहित जम्वाल को निदेशक आयुर्वेद का जिम्मा दिया गया है। कार्यकारी निदेशक एचपीएसईबीएल राम कुमार गौतम को एमडी हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट कॉरपोरेशन शिमला, एडिशनल सीईओ बीबीएनडीए सुधीर कुमार को सीईओ बीबीएनडीए, रजिस्ट्रार एचपी कंज्यूमर डिसप्यूट रेडरेसल कमीशन सुरेंद्र मोहन सैनी को संयुक्त सचिव एचपी बैकवर्ड क्लासिज कमीशन शिमला और एसी टू डीसी चंबा रमैया चौहान को चमेरा प्रोजेक्ट चंबा का दायित्व सौंपा है। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा के चार अधिकारियों को भी अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। इसमें संयुक्त सचिव रिखी राम को संयुक्त सचिव वन, उपसचिव शिक्षा नवनीत कपूर को उपसचिव आइपीएच व अवर सचिव कृषि बीना देवी को अवर सचिव उद्योग का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। चुनाव ड्यूटी पर जाने वाले आइएएस अधिकारियों में डॉ. पूर्णिमा चौहान, संदीप भटनागर, डॉ. अजय कुमार शर्मा, राजीव शर्मा, एसएस गुलेरिया, डीडी शर्मा, कैप्टन जेएम पठानिया, हंसराज चौहान, डॉ. एनके लट्ठ, गोपाल शर्मा, सीपी वर्मा और देवा सिंह नेगी शामिल हैं। एचएएस अधिकारी संदीप नेगी व विजय कुमार भी चुनाव ड्यूटी पर हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK