Move to Jagran APP

HRTC के 7000 कर्मियों की बल्ले-बल्ले दीवाली में मिलेगा ये खास तोहफा

HRTC employees हिमाचल में इस बार एचआरटीसी के सात हजार कर्मियों को दीवाली पर निगम प्रबंधन की और से खास तोहफा मिल सकता है।

By Babita kashyapEdited By: Published: Sat, 05 Oct 2019 09:41 AM (IST)Updated: Sat, 05 Oct 2019 09:41 AM (IST)
HRTC के 7000 कर्मियों की बल्ले-बल्ले दीवाली में मिलेगा ये खास तोहफा
HRTC के 7000 कर्मियों की बल्ले-बल्ले दीवाली में मिलेगा ये खास तोहफा

शिमला, राज्य ब्यूरो। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के करीब सात हजार कर्मियों को दिवाली से पहले तोहफा मिलेगा। उन्हें निगम प्रबंधन डेढ़ से दो सौ करोड़ तक के वित्तीय लाभ जारी कर सकता है। इस संबंध में प्रबंधन ने शुक्रवार को संयुक्त समन्वय समिति (जेसीसी) के साथ वार्ता की। इसमें निगम के प्रबंधक निदेशक यूनुस मौजूद रहे। इसमें भारतीय मजूदर संघ से जुड़ी शंकर सिंह ठाकुर की यूनियन को शामिल नहीं किया गया। इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि इस यूनियन के दो गुट हो गए हैं।

loksabha election banner

वार्ता के दौरान 16 मांगों पर सहमति बनी। इसमें तय हुआ कि अनुबंध पर  कार्यरत रहे करीब 1800 चालकों, परिचालकों को बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। अभी परिचालक को फिक्स 5500 रुपये और चालक को 7200 रुपये मिलता है। अब परिचालकों को सरकारी अनुबंध की तरह 7810 रुपये और चालकों को 8310 रुपये मिलेगा। 13 फीसद लंबित अंतरिम राहत (आइआर) देय महंगाई भत्ता (डीए), ओवरटाइम का जल्द भुगतान होगा।

अधिकांश मांगें मानी

हिमाचल परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के सचिव विद्यासागर ने बताया कि प्रबंधन ने ज्यादातर मांगें मान ली हैं। चालकों-परिचालकों को नाइट ओवरटाइम प्रत्येक माह की 22 तारीख को दिया जाएगा। आइआर, डीए, एरियर दीवाली से पहले जारी कर जाएगा। पीस मील कर्मचारियों को वर्तमान नीति के अनुसार अनुबंध पर लाया जाएगा। चालकों को वरिष्ठ चालकों का पदनाम व वेतनमान दिया जाएगा। तकनीकी कर्मचारियों के भर्ती एवं पदोन्नति नियमोें (आरएंडपी रूल्स) को शीघ्र अंतिम रूप दिया

जाएगा। बैठक में समिति के अध्यक्ष सत्य प्रकाश, सचिव विद्यसागर शर्मा, उपाध्यक्ष उमेश शर्मा, प्रवक्ता हरि लाल, कोषाध्यक्ष यशपाल सुल्तानपुरी, विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि खेमेंद्र गुप्ता, हरदयाल सिंह, संजय कुमार, अनिल ठाकुर, कांशी राम, बाल कृष्ण, मान सिंह, हितेंद्र्र सिंह, पूर्ण चंद, र्रांजद्र ठाकुर, टेक चंद, मेघ राम आदि मौजूद रहे। 

बैठक में हिमाचल परिवहन मजदूर यूनियन को इसलिए नहीं बुलाया क्योंकि इनके दो गुट हैं। शंकर सिंह ठाकुर अपने आपको अध्यक्ष बताते हैं, जबकि जसवीर राणा समानांतर अध्यक्ष बता रहे हैं।

-विद्यासागर, सचिव संयुक्त समन्वय समिति।

जिन लोगों के साथ वार्ता की है, वे वही हैं, जिन्होंने पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन मंत्री जीएस बाली से नाक रगड़ कर माफियां माफी हैं। इनका संबंध वामपंथी, कांग्रेस विचाराधारा से है। हमारे संगठन ने पूर्व सरकार के अत्याचार झेले। संगठन मौजूदा सरकार के साथ खड़ी है। अपने स्वार्थ की रोटियां सेंकने वालों को बेनकाब किया जाएगा। 

-शंकर सिंह ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष हिमाचल परिवहन मजदूर संघ।

हिमाचल की अन्य खबरें पढऩे के लिए यहां क्लिक करें 

 Aarey Forest: भाजपा पर बरसे आदित्य कहा, पेड़ों को काटना शर्मनाक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.