Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Job Update: हिमाचल में 700 होमगार्ड होंगे भर्ती, सुक्खू सरकार ने किया एलान

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 10:43 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने रेरा कार्यालय को शिमला से धर्मशाला स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त गृहरक्षा विभाग में 700 होम गार्डों की ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में 700 होमगार्ड की भर्ती होगी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (रेरा) का कार्यालय शिमला से धर्मशाला स्थानांतरित किया जाएगा। इसके अलावा गृहरक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में 700 गृहरक्षा स्वयंसेवकों (होम गार्ड) के पद भरे जाएंगे। प्रदेश के सरकारी विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों में गुजरात मॉडल के तहत भर्तियां होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अंतर्गत नए कर्मचारी पांच वर्ष तक ट्रेनी के रूप में सेवाएं देंगे, जिसके बाद उन्हें नियमित किया जाएगा। सभी निर्णय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शनिवार को राज्य सचिवालय शिमला में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए। कैबिनेट ने 31 मार्च 2025 तक दो वर्ष की अनुबंध सेवा पूरी कर चुके 203 पंचायत सचिवों (जिला परिषद कैडर) की सेवाओं को नियमित करने की मंजूरी दी।

    इसके अलावा, पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों और अध्यक्षों के लिए नया आरक्षण रोस्टर तैयार करने को भी सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमंडल ने इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज (आइजीएमसी), शिमला और मेडिकल कालेज टांडा (टीएमसी) में सीनियर रेजीडेंसी के लिए पात्रता से पहले एक वर्ष की फील्ड पोस्टिंग की अनिवार्यता को वापस लेते हुए स्नातकोत्तर विशेषज्ञ सेवा (पीजी/एसएस) नीति में संशोधन को स्वीकृति प्रदान की।

    यह निर्णय अटल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल सुपर स्पेशलिटीज, चमियाना में अपनाई गई नीति के अनुरूप लिया गया है। संशोधन का उद्देश्य चयन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना, निष्पक्षता सुनिश्चित करना और रेजिडेंट डाक्टर नीति और पीजी/एसएस नीति के कार्यान्वयन के बीच सामंजस्य लाना है।