Move to Jagran APP

83 प्रोजेक्टों में होगा 2312 करोड़ निवेश

राज्य ब्यूरो शिमला शिमला में मंगलवार को निर्देशों के बावजूद कई विभागों के अधिकारी दू

By JagranEdited By: Published: Tue, 10 Nov 2020 06:26 PM (IST)Updated: Tue, 10 Nov 2020 06:26 PM (IST)
83 प्रोजेक्टों में होगा 2312 करोड़ निवेश
83 प्रोजेक्टों में होगा 2312 करोड़ निवेश

राज्य ब्यूरो, शिमला : शिमला में मंगलवार को निर्देशों के बावजूद कई विभागों के अधिकारी दूसरी ग्राउंड ब्रेकिग सेरेमनी में बिना तैयारी और ठोस आंकड़ों के बिना पहुंचे थे। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने ऐसे अधिकारियों को दस दिन का समय दिया है और पूरी तैयारी के साथ निवेश के प्रस्ताव लेकर आने के लिए कहा है। दूसरी ग्राऊंड ब्रेकिग के लिए दस हजार करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारने के लक्ष्य के तहत 83 प्रोजेक्टों में 2312 करोड़ का निवेश सुनिश्चित हो गया है, जबकि 69 प्रोजेक्टों के तहत 6200 करोड़ के निवेश पर काम हो रहा है। राज्य सचिवालय में राज्य में औद्योगिक निवेश लाने के लिए सरकार प्रयासरत है। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह का कहना है कि पहली ग्राउंड ब्रेकिग सेरेमनी में 8500 करोड़ के प्रोजेक्टों को धरातल पर उतारने के लिए गतिविधियां चल रही हैं। उनका कहना है कि राज्य में औद्योगिक निवेश को बढ़ाने के लिए सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट के तहत 96 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर समझौते हुए थे।

loksabha election banner

पहली सेरेमनी में 13656 करोड़ में से 8500 करोड़ का निवेश चरणबद्ध तरीके से हो रहा है।

10 हजार करोड़ की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिग सेरेमनी का खाका

विभाग, प्रोजेक्ट,संभावित निवेश

उद्योग,48,2000 करोड़

पर्यटन,65,2400 करोड़

उच्च शिक्षा,16,310 करोड़

स्वास्थ्य,1,10 करोड़

हाउसिंग,3 230 करोड़

शहरी विकास,6,673 करोड़

प्राथमिक शिक्षा,1,60 करोड़

ऊर्जा,1,2444 करोड़

परिवहन,1,173 करोड़

तकनीकी शिक्षा,2,34 करोड़

बागवानी,1,1.5 करोड़


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.