Move to Jagran APP

शिमला में दर्दनाक हादसा, गर्म पानी के टब में गिरने से आठ साल की बच्‍ची की मौत

Death in Hot water शिमला के उपनगर कसुम्पटी गर्म पानी के टब में जाने से आठ वर्षीय मासूम बच्‍ची की मौत हो गई ये बच्‍ची 35 फीसद तक जल गयी थी।

By Babita kashyapEdited By: Published: Tue, 07 Apr 2020 08:31 AM (IST)Updated: Tue, 07 Apr 2020 08:31 AM (IST)
शिमला में दर्दनाक हादसा, गर्म पानी के टब में गिरने से आठ साल की बच्‍ची की मौत
शिमला में दर्दनाक हादसा, गर्म पानी के टब में गिरने से आठ साल की बच्‍ची की मौत

शिमला, जेएनएन। राजधानी के उपनगर कसुम्पटी में दर्दनाक हादसे में आठ साल की बच्ची की मौत हो गई है।एपीजी विश्वविद्यालय के समीप शयार गांव में यह घटना हुई। मृतका की पहचान जीविका पुत्री विनोद शांडिल, गांव शयार के तौर पर की गई है।

loksabha election banner

जीविका चार अप्रैल को बड़ी बहन के साथ बाथरूम में नहाने के लिए गई थी। बाथरूम में गर्म पानी का टब भरा था। बड़ी बहन इसमें ठंडा पानी डालने लगी। इसी बीच जीविका टब में चली गई। पानी इतना गर्म था कि उसकी पीठ, बाजू और टांगें जल गईं। उसका शरीर करीब 35 फीसद तक जल गया था। बड़ी बहन ने तुरंत उसे बाहर निकाला। स्वजनों ने जले शरीर पर दवा लगाई। रात के समय जब ज्यादा तकलीफ हुई तो उसे उपचार के लिए आइजीएमसी अस्पताल लाया गया। 

डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरू किया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों ने शव को स्वजनों के हवाले कर दिया। जीविका की बड़ी बहन कॉलेज में प्रथम वर्ष में है। इनके पापा सरकारी कर्मचारी है। घटना के बाद परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस अधीक्षक शिमला ओमापति जमवाल ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दुकान पर सामान खरीदते समय व्‍यक्ति की मौत

शिमला में सोमवार को दुकान पर सामान खरीदने आए व्यक्ति की अचानक मौत हो गई। विकासनगर निवासी देश राज का कहना है कि उनके घर के गेट के सामने सुबह करीब 10 बजे एक व्यक्ति दर्द से कराह रहा था। यह देखकर जब व्यक्ति के नजदीक पहुंचे तो व्यक्ति छाती पर हाथ लगाए दर्द महसूस कर रहा था। उन्होंने बिना  समय गंवाए मरीज को गाड़ी में आइजीएमसी पहुंचाया। आइजीएमसी पहुंचने के बाद जैसे ही मरीज को स्ट्रेचर पर लिटाया और इमरजेंसी की ओर लेकर जाने लगे तो मरीज ने प्राण त्याग दिए। डॉक्टरों ने जांच करने के बाद मरीज को मृत घोषित कर दिया।

सोलन में महिला की संदिग्ध हालात में मौत

जिला सोलन में व्यवसायी नमन गर्ग की पत्नी निशा गर्ग की सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। जिला सिरमौर के सराहां तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव नैनाटिक्कर निवासी सुशील कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि उनकी पुत्री निशा का विवाह 2012 में नमन गर्ग के साथ हुआ था। उनकी पुत्री को शादी के बाद से ही ससुराल वालों द्वारा परेशान किया जाता रहा। निशा का चार साल का बेटा भी है। ससुराल पक्ष ने पुलिस को भी सूचित नहीं किया और न ही उन्हें। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने पुलिस को बताया। एएसपी सोलन शिव कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.