Move to Jagran APP

शिमला में बर्फबारी ने तोड़ा 17 साल का रिकॉर्ड

इस सीजन हिमाचल में अभी तक बर्फबारी के कई रिकार्ड बने हैं। शिमला में बर्फबारी का 19 वर्षों का रिकार्ड टूटा है जिसमें नवंबर से लेकर फरवरी तक की बर्फबारी दर्ज की गई है।

By Edited By: Published: Wed, 27 Feb 2019 09:49 PM (IST)Updated: Thu, 28 Feb 2019 08:38 AM (IST)
शिमला में बर्फबारी ने तोड़ा 17 साल का रिकॉर्ड
शिमला में बर्फबारी ने तोड़ा 17 साल का रिकॉर्ड

शिमला, जेएनएन। हिमाचल में इस सीजन में अब तक दस बार बर्फबारी हुई है। शिमला में बर्फबारी ने 17 वर्षो का रिकॉर्ड तोड़ा है। शिमला में वर्ष 2018-19 में दिसंबर से फरवरी तक 125 सेंटीमीटर बर्फबारी हो चुकी है। वर्ष 2002-03 के दौरान 62 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई थी। राजधानी शिमला में बुधवार को पांच सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार रात से चल रहा बर्फबारी का क्रम बुधवार को दोपहर चार बजे तक जारी रहा। चोटियों ने फिर सफेद चादर ओढ़ ली है।

prime article banner

राजधानी शिमला सहित जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। इससे ऊपरी शिमला में 100 मार्ग बंद हैं। इससे 250 बस रूट प्रभावित हुए हैं। जिला कुल्लू के मनाली सहित लाहुल घाटी में रुक-रुक कर बर्फबारी जारी रही। इसके अलावा कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे मंगलवार रात 11 बजे 16 मील के पास भूस्खलन के कारण 12 घंटे बाधित रहा। कोठी में इस सीजन में 20 फुट बर्फबारी हुई है। वहीं, जिला मंडी में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। माता शिकारी देवी में बर्फबारी की तह आठ फीट और बड़ादेव कमरूनाग में करीब छह फीट तक बढ़ गई है।

चंबा जिले के डलहौली व बनीखेत में दो इंच बर्फबारी हुई। मंडी व शिमला में आज स्कूल बंद बर्फबारी व बारिश के कारण मंडी जिले में वीरवार को शीतकालीन स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, राजधानी शिमला में भी बर्फबारी के कारण कई स्कूल वीरवार को बंद रहेंगे। दो से चार मार्च तक बर्फबारी की चेतावनी मौसम विभाग के अनुसार 28 फरवरी व पहली मार्च को मौसम साफ रहने के आसार हैं। दो से चार मार्च तक प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और मध्य व निचले क्षेत्रों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।

शिमला में दिसंबर से फरवरी तक बर्फबारी

वर्ष, बर्फबारी सेंटीमीटर में

2001-02,186.7

2002-03,62

2003-04,89

2004-05,124.6

2005-06,90

2006-07,120

2007-08,43.51

2008-09,86

2009-10,36

2010-11,31.5

2011-12,119

2012-13, 93

2013-14,76

2014-15,83

2015-16,25

2016-17,35

2017-18,106

2018-19,125 (बर्फबारी सेंटीमीटर में)

शिमला में फरवरी में बर्फबारी

वर्ष,     बर्फबारी

2010,   00

2011,   10

2012,   24

2013,   20

2014,  30

2015,  09.0

2016,  22  

2017,  00  

2018,  14  

2019,  47.5

(बर्फबारी सेंटीमीटर में)

प्रदेश में 303 सड़कें बंद

हिमाचल में ताजा बर्फबारी व बारिश से 303 सड़कें बंद हुई हैं। इनमें यातायात बहाल करने के लिए 302 मशीनें तैनात की गई हैं। इनमें विभागीय और निजी मशीने दोनों शामिल हैं। सर्दी के मौजूदा सीजन में लोक निर्माण का नुकसान लगातार बढ़ रहा है। अब यह नुकसान बढ़कर 226 करोड़ रुपये हो गया है। अभी शिमला जोन की 173, मंडी जोन की 81, कांगड़ा जोन की 44 सड़कें व पांच राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हैं। हमीरपुर जोन की एक भी सड़क यातायात के लिए बाधित नहीं है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.