Move to Jagran APP

जयराम ने सुषमा स्वराज से बात कर उठाया सऊदी अरब में बंधक बनाये हिमाचलियों का मामला

13 Himachali hostages in Saudi Arabia. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बात कर सऊदी अरब में बंधक बने हिमाचली युवकों का मुद़दा उठाया।

By BabitaEdited By: Published: Sat, 01 Dec 2018 08:48 AM (IST)Updated: Sat, 01 Dec 2018 04:01 PM (IST)
जयराम ने सुषमा स्वराज से बात कर उठाया सऊदी अरब में बंधक बनाये हिमाचलियों का मामला
जयराम ने सुषमा स्वराज से बात कर उठाया सऊदी अरब में बंधक बनाये हिमाचलियों का मामला

शिमला, जेएनएन। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से सऊदी अरब में बंधक बनाये गए 13 हिमाचली युवकों की रिहाई का मामला उठाया है। जयराम ठाकुर ने  सुष्मा स्वराज से फोन पर बात की है। विदेश मंत्री ने बंधकों की रिहाई के लिए मदद करने का भरोसा दिया है। इस संबद्घ में हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे। 

loksabha election banner

गौरतलब है कि हैं एजेंट के माध्यम से टूरिस्ट वीजा पर नौकरी के लिए सऊदी अरब गए हिमाचल के 13 लोगों समेत एक पंजाब निवासी को बंधक बना लिया है। मंडी के सुंदरनगर से नौ, बल्ह के चार और एक पंजाब के नूरपुर बेदी का रहने वाला है। जिस कमरे में इन्हें बंधक बनाकर रखा गया है, वहां की एक व्यक्ति ने वीडियो क्लिप भी परिजनों को भेजी है। एक बंधक की पत्नी ने पुलिस थाना सुंदरनगर में शिकायत पत्र सौंपा है। 

सरोज पत्नी हरजिंद्र सिंह निवासी भोजपुर सुंदरनगर ने पुलिस को बताया कि चार माह पहले उसका पति नौकरी के लिए सऊदी अरब गया था। जाते समय उन्हें चार घंटे की ड्यूटी बताई थी, लेकिन 12 घंटे से भी ज्यादा काम लिया गया। तीन माह बाद उनके वीजा की अवधि नहीं बढ़ाई गई और वेतन भी समय पर नहीं दिया। उनके पति के साथ 13 और लोगों को भी कमरे में बंद रखा है। कंपनी मालिक उनके पासपोर्ट नहीं दे रहा है। अन्य परिजनों ने भी केंद्र व प्रदेश सरकार से सभी को सुरक्षित लाने की गुहार लगाई है।

90 हजार लेकर भेजा था विदेश

परिजनों का आरोप है कि एजेंट मोहम्मद आसिफ पुत्र नूर राही व कादिर निवासी डुगराईं ने प्रत्येक से 90 हजार रुपये लिए थे। सऊदी अरब जाते समय तीन महीने का टूरिस्ट वीजा था। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

मामले के हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच जारी है। एजेंट को थाना में तलब किया गया है।

-गुरबचन सिंह, एसएचओ, सुंदरनगर।

इस संबंध में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सांसद रामस्वरूप शर्मा के माध्यम से विदेश मंत्रालय से बात की जाएगी।

-राकेश जम्वाल, विधायक, सुंदरनगर।

इन्हें बनाया बंधक

अश्वनी सांख्यान गांव डडोह डाकघर ढाबन, तनुज गांव छजवार मलोह, ललित गांव छजवार मलोह, रविकांत गांव गमोहू जड़ोल, जोगेंद्र बनौण सिध्याणी, प्रेर्म ंसह गांव कांगरी जड़ोल, भूपेंद्र गांव जनलग डाकघर कठंयाहू, देवेंद्र गांव मरथुन मलोह, ब्रिकम गांव बुशहर डा. रत्ती, श्याम लाल गांव कोल्हा कनैड, देवेंद्र कुमार निवासी सिहली, मनोज गांव फॉगला मलोह, ओंकार चंद गांव मवाह डाकघर नूरपुर बेदी, आंनदपुर साहिब जिला रोपड़ और हरजिंदर  सिंह गांव घांघोवाल तहसील दसुआ डाकघर नंगल विहाल जिला होशियारपुर शामिल हैं। हरजिंद्र कई वर्ष से सुंदरनगर में ही रहते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.