Move to Jagran APP

फूड बैंक में राशन का अनुदान करें लोग

कोरोना वायरस के कारण जरूरतमंदों व भूखों को खाने की व्यवस्था करने के लिए सुंदरनगर में समाजसेवियों की एक टीम ने फूड बैंककी शुरुआत की है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 30 Mar 2020 09:20 PM (IST)Updated: Tue, 31 Mar 2020 06:17 AM (IST)
फूड बैंक में राशन का अनुदान करें लोग
फूड बैंक में राशन का अनुदान करें लोग

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : कोरोना वायरस के कारण जरूरतमंदों व भूखों को खाने की व्यवस्था करने के लिए सुंदरनगर में समाजसेवियों की एक टीम ने फूड बैंककी शुरुआत की है। हेल्पिग हैंड सुंदरनगर के नाम से शुरू किए गए इस फूड बैंक में लोग अपने साम‌र्थ्य अनुसार राशन सामग्री के रूप में सहयोग कर सकते हैं।

loksabha election banner

युवाओं की टीम ने शहर की प्रबुद्ध जनता का आह्वान किया है कि संकट के इस दौर में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले मजदूरों के लिए वह आटा, चावल, तेल, नमक, हल्दी, आलू और सब्जियां दे सकते हैं। इसके लिए उन्हें कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी। अनुदान देने वाले लोग केवल एक फोन करेंगे। सूचना मिलने के बाद हेल्पिग हैंड टीम के सदस्य वहां पहुंचकर उनसे सामग्री एकत्रित कर ले जाएंगे। टीम द्वारा एकत्रित सामग्री से भोजन तैयार कर जरूरतमंदों को खिलाया जाएगा। टीम के सभी कार्यकर्ताओं को बाकायदा क‌र्फ्यू पास दिए गए हैं ताकि राशन सामग्री इकट्ठा करते समय उन्हें परेशानी न हो। इन नंबरों पर कर सकते हैं कॉल

बब्बू पंसारी 94180-57148

उमा शंकर 70181-48841

शकील अख्तर 70185-93442

लियाकत अली 98052-14685

इकबाल खान 93185-39088

रियाज खान 70184-17679

मनदीप सिंह 82199-72400

रविन्द्र शर्मा 94187-69399

जॉनी 9816262314

गोपी 98822-79092

गौरव 98822-61646

अक्षय कौशल 85806-40367

प्रवीण कुमार 98054-17000


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.