Move to Jagran APP

मंडी में 26 सड़कें व छह ट्रांसफार्मर बंद

बारिश व बर्फबारी जिला के लोगों के लिए अब परेशानी का सबब बनने लगी है। संपर्क मार्ग बंद होने से जिला के दुर्गम क्षेत्रों में दूध, सब्जी व अन्य रोजमर्रा की किल्लत होना शुरु हो गई है। बर्फबारी से जिला भर में 26 सड़कें व छह बिजली ट्रांसफार्मर अब भी बंद हैं। सबसे ज्यादा 21 सड़

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Feb 2019 06:57 PM (IST)Updated: Tue, 19 Feb 2019 06:57 PM (IST)
मंडी में 26 सड़कें व छह ट्रांसफार्मर बंद
मंडी में 26 सड़कें व छह ट्रांसफार्मर बंद

जागरण संवाददाता, मंडी : बारिश व बर्फबारी लोगों के लिए अब परेशानी का सबब बनने लगी है। संपर्क मार्ग बंद होने से जिला के दुर्गम क्षेत्रों में दूध, सब्जी व अन्य रोजमर्रा की किल्लत होना शुरू हो गई है। बर्फबारी से जिलाभर में 26 सड़कें व छह बिजली ट्रांसफार्मर अब भी बंद हैं। सबसे ज्यादा 21 सड़कें सराज क्षेत्र में बाधित हैं। लोक निर्माण विभाग ने सड़कों को बहाल करने में ताकत झोंक रखी है लेकिन मौसम साथ नहीं दे रहा है। बिजली लाइनों को क्षति पहुंचने से कई गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है। सुंदरनगर मंडल में आइपीएच विभाग की सात पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होने से कई गांवों में पेयजल संकट गहरा गया है। भारी बर्फबारी फलदार पौधों के लिए नुकसानदायक बन गई है। कहीं सेब के पेड़ की टहनियां टूट चुकी हैं तो कहीं पेड़ ही धराशाही हो गए हैं। बर्फबारी में एचआरटीसी की 29 बसें जिला भर में जगह-जगह फंसी हुई है।

loksabha election banner

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर का कहना है कि मौसम विभाग ने 20 व 21 फरवरी को पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला में भारी वर्षा एवं बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। प्राकृतिक आपदा की स्थिति में तत्काल प्रभाव से जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र की दूरभाष संख्या 01905-226201,202,203,204 एवं टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचित करें। यह सड़कें बंद

गोहर मंडल - जहल देवीदढ़

थुनाग मंडल केलोधार छतरी, बिलागढ़ मगरूगला, छत्तरी गाड़ागुसैण, गाड़ागुसैण टपनाली, बरयागी थानसर, छत्तरी जंजैहली, केलोधार कांढा, जंजैहली बखरोट, कटयाढी थुनाग, थलौट पंजाई, थाची डिडर, सुधराणी थाटा, थाटा समलावस, थाची दाबोर, थाची बोहर, लंबाथाच शिल्हीबागी, लंबाथाच चि¨वडी, जरोल जुगनाध, बुंग भलवार, थुनाग लंबाथाच व थुनाग व बन्याड़ मार्ग शामिल हैं।

मंडी मंडल

बरोट मियोट, शेगली पराशर, थल्टूखोट मारहग, टिक्कन शिल्हबुधानी मार्ग

बिजली ट्रांसफार्मर

मंडी मंडल एक

गोहर मंडल 4 बर्फबारी से बंद सड़कों को बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं। लोक निर्माण विभाग की मशीनरी मौके पर काम में लगी हुई है।

ऋग्वेद ठाकुर, उपायुक्त मंडी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.