Move to Jagran APP

दो की मौत, 50 संक्रमित

जागरण संवाददाता मंडी मंडी जिले में कोरोना संक्रमण ने पांव पसार लिए हैं। सोमवार को जिले

By JagranEdited By: Published: Mon, 12 Apr 2021 08:59 PM (IST)Updated: Mon, 12 Apr 2021 08:59 PM (IST)
दो की मौत, 50 संक्रमित
दो की मौत, 50 संक्रमित

जागरण संवाददाता, मंडी : मंडी जिले में कोरोना संक्रमण ने पांव पसार लिए हैं। सोमवार को जिले में 50 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। सात लोग आरटीपीसीआर व 43 रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) में पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। दो संक्रमितों की मौत हो गई। सदर हलके के गोखड़ा की 87 वर्षीय वृद्धा होम आइसोलेट थी, जबकि सुंदरनगर के 67 वर्षीय व्यक्ति ने आइजीएमसी शिमला में दम तोड़ दिया है।

loksabha election banner

सरकाघाट उपमंडल के मतयारा, बलद्वाड़ा व नवाही में छह लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जोगेंद्रनगर उपमंडल के मकरीड़ी, सैंथल, घमरेहड़, चौंतड़ा व अरठी में 10 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। नाचन हलके के चैलचौक, कठयाला, सराज के देवधार, करसोग के कोट, द्रंग हलके के सोझा, बल्ह के मलहणू, चुनाहण, कांगरू में 10 लोग चपेट में आए हैं। बल्ह के बाल्ट में एक छात्रावास में रहने वाला एक छात्र, मंडी शहर के रामनगर, भ्यूली, भगवाहण मोहल्ला में पांच, नेरचौक मेडिकल कॉलेज की एक कर्मी व संधोल में तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, 26 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। जिले में कुल सक्रिय मामलों का आंकड़ा 493 तक पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेंद्र शर्मा ने कोरोना संक्रमण के 50 नए मामले आने की पुष्टि की है।

-------------

एक की मौत, 40 पॉजिटिव

संवाद सहयोगी, कुल्लू : कुल्लू जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है। सोमवार को 40 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग स्वस्थ हुए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू डा. सुशील चंद्र ने बताया कि हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। जिले में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 212 तक पहुंच गया है। सोमवार को 469 सैंपल लिए गए थे। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर बचाव व सावधानियां बरतें और घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं। जिले के आठ स्थानों पर सोमवार को 4840 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। कोरोना टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.