Move to Jagran APP

प्री-कोचिंग सैन्य अकादमी की टेंडर प्रक्रिया पूरी, जल्द होगा निर्माण

जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा है कि सेना एवं अर्द्धसैनिक बल में बतौर अधिकारी सेवाएं देने के इच्छुक युवाओं के लिए मंडी जिले के बच्छवाड़ में 30 करोड़ रुपये से बनने वाली प्री-कोचिग सैनिक अकादमी की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

By Vijay BhushanEdited By: Published: Thu, 26 Nov 2020 06:10 PM (IST)Updated: Thu, 26 Nov 2020 06:10 PM (IST)
प्री-कोचिंग सैन्य अकादमी की टेंडर  प्रक्रिया पूरी, जल्द होगा निर्माण
जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह का फाइल फोटो।

संधोल, जेएनएन : सेना एवं अर्द्धसैनिक बल में बतौर अधिकारी सेवाएं देने के इच्छुक युवाओं के लिए मंडी जिले के बच्छवाड़ में 30 करोड़ रुपये से बनने वाली प्री-कोचिग सैनिक अकादमी की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द इसका निर्माण शुरू होगा। यह बात जलशक्ति, बागवानी, राजस्व तथा सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र ङ्क्षसह ठाकुर ने संधोल में सीएसडी कैंटीन व सैनिक विश्राम गृह के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण करने के बाद कही।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि अकादमी के स्थापित होने से बच्चों को कोङ्क्षचग लेेने के लिए प्रदेश के बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अकादमी का सबसे अधिक लाभ उन होनहार बच्चों को मिलेगा, जो सुविधाओं के अभाव में प्रदेश के बाहर जाने में असमर्थ होते हैं। इसके अतिरिक्त सामान्य परिवारों के बच्चों के साथ पूर्व सैनिकों के बच्चों व बेटियों को भी लाभ प्राप्त होगा।

सेवारत, पूर्व सैनिकों व उनके स्वजनों को एक ही छत के नीचे बेहतर सुविधाएं प्राप्त हों, इस दृष्टि से संधोल में जल्द ही सीएसडी कैंटीन तथा सैनिक विश्राम गृह निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही ईसीएचएस की सुविधा भी संधोल में ही मिले इस दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संधोल तीन जिलों का त्रिवेणी संगम है तथा इसे बतौर आदर्श गांव विकसित करने की दिशा में हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।

आर्मी ट्रेङ्क्षनग कमांड शिमला के मेजर जनरल संजीव शर्मा ने कहा कि संधोल में सीएसडी कैंटीन व सैनिक विश्राम गृह निर्माण में प्रदेश सरकार की हरसंभव मदद की जाएगी। इस मौके पर सेवानिवृत्त मेजर जनरल बलवंत ङ्क्षसह हिमालयन, लेफ्टिनेंट कर्नल युद्धवीर ङ्क्षसह, मेजर पीएस खरवाल, पूर्व सैनिक लीग संधोल के प्रधान कर्नल खेम ङ्क्षसह, आरपी कटवाल, प्रदेश भाजपा सहमीडिया प्रभारी रजत ठाकुर व अन्य मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.