Move to Jagran APP

मनाली की तरह अब मंडी में भी इग्लू का अानंद ले सकेंगे पर्यटक

मनाली की तरह अब सराज के भाटकीधार में भी लाेग बर्फ से बने घर इग्लू का आनंद ले सकते हैं इसमें 10 लोगों के बैठने की क्षमता है।

By Babita kashyapEdited By: Published: Sat, 18 Jan 2020 08:34 AM (IST)Updated: Sat, 18 Jan 2020 08:34 AM (IST)
मनाली की तरह अब मंडी में भी इग्लू का अानंद ले सकेंगे पर्यटक
मनाली की तरह अब मंडी में भी इग्लू का अानंद ले सकेंगे पर्यटक

मंडी, फरेंद्र ठाकुर। देश-विदेश के पर्यटक मनाली के सोलंग नाला की तर्ज पर अब सराज हलके   के भाटकीधार में इग्लू में (बर्फ के घर) रहने का आनंद ले सकेंगे। क्षेत्र के युवाओं ने हाल में हुई बर्फबारी से तीन इग्लू बनाए हैं। इनके निर्माण का उद्देश्य क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करना है। युवाओं ने यहां सोलंगनाला और मनाली की तर्ज पर इग्लू बनाएं। इनमें आठ से 10 सैलानी बैठ सकते हैं। रात को ठहरने का प्रबंध युवाओं ने किया है। भाटकीधार समुद्रतल से 7000 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां का तापमान माइनस में है। वीरवार को जिला पर्यटन अधिकारी मंडी पंकज शर्मा ने उक्त स्थान का निरीक्षण किया और युवाओं की पीठ थपथपाई है।

loksabha election banner

अभी पर्यटन की दृष्टि से नहीं उभरा है क्षेत्र

हालांकि यह क्षेत्र अभी पर्यटन की दृष्टि से विकसित नहीं हो पाया है। यहां पर्यटकों का आना जाना नहीं है। अगर यहां के लिए मूलभूत सुविधा मिल जाती है तो पर्यटक नगरी मनाली के सैलानियों सराज का रूख करेंगे। सुंदर घाटी बगधींगलु में पिछले दो साल से पैराग्लाइडिंग की कई सफल उड़ानें हुई हैं। क्षेत्र के पर्यटन की दृष्टि से विकसित होने के बाद बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के साधन भी खुलेंगे।

विंटर स्पोर्टस, स्किंग और कैपिंग की आपार संभावनाएं

 स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता रूप सिंह ठाकुर ने कहा कि मिडल सराज में बढूंघि, कमेड़ाधार, गरहलसह, बगड्ढीगलु, नदेहल-पैंनदेहल, सरसनी, पांडव चूल्हा और देवकांढा सहित ऐसे कई अनछुए स्थल है, जहां विंटर स्पोर्टस  स्किंग, पैराग्लाइडिंग, कैंपिंग और ट्र्रैकिंग की आपार संभावनाएं है।

 मनाली में किराया और सराज में निशुल्क

पर्यटन नगरी मनाली में हामटा में स्थित इग्लू में रहने के लिए एडवांस बुकिंग करनी पड़ती है। एक इग्लू के अंदर दो लोग रह सकते हैं और एक रात का किराया 5500 रुपये होता है। मंडी जिले के सराज में स्थानीय युवाओं द्वारा तैयार किए गए इस इग्लू का किराया अभी तय नहीं किया गया है। युवाओं के अनुसार उन्होंने क्षेत्र को पर्यटकों को आकर्पित करने के लिए इसे तैयार किया है।

सराज के भाटकीधार में युवाओं द्वारा इग्लू का बेहतरीन निमार्ण किया गया है। मैंने स्वयं यहां का निरीक्षण किया है। जल्द ही यहां पर सुविधा मुहैया करवा पर्यटन को बढ़ावा देगा ताकि अनछुए पर्यटन स्थल विकसित हो सकें।

 -पंकज शर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी मंडी।

 इग्लू को बनाएंगे पर्यटन का हिस्सा  : गाेविंद 

वन परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि हामटा में युवाओं का इग्लू बनाना सराहनीय प्रयास है। सरकार भी इस दिशा में काम करेगी और पर्यटन गतिविधियों में बढ़ोतरी करने के लिए तमाम सुविधाएं जुटाएगी। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि हामटा में सीमित पर्यटक ही प्रतिदिन इग्लू देखने को भेजे जाएं ताकि वहां आराम से पर्यटक इससे परिचित हो सके। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। इग्लू स्थानीय युवाओं के लिये रोजगार का अच्छा साधन है। सरकार इसे ओर अधिक विकसित करने का प्रयास करेगी ताकि विंटर टूरिज्म को भी बढ़ावा व पर्यटकों को भी एक नया अनुभव मिले। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली से इग्लू के विषय में चर्चा कर इसे पर्यटन का हिस्सा बनाया जाएगा।  

पर्यटकों का सपना हुआ साकार, मनाली में ले रहे हैं इग्लू का आनंद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.