Move to Jagran APP

आइआइटी मंडी के विद्यार्थियों को अब माइक्रोसॉफ्ट ने दिए सर्वाधिक ऑफर

IIT Mandi आइआइटी मंडी के शैक्षणिक वर्ष 2019-20 प्लेसमेंट के हिसाब से बेहतर वर्ष होगा शैक्षणिक वर्ष 2018-19 की तुलना में इस वर्ष ज्यादा ऑफर दिए गए।

By Babita kashyapEdited By: Published: Wed, 04 Dec 2019 09:49 AM (IST)Updated: Wed, 04 Dec 2019 09:49 AM (IST)
आइआइटी मंडी के विद्यार्थियों को अब माइक्रोसॉफ्ट ने दिए सर्वाधिक ऑफर
आइआइटी मंडी के विद्यार्थियों को अब माइक्रोसॉफ्ट ने दिए सर्वाधिक ऑफर

मंडी, जेएनएन। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी (आइआइटी) के लिए शैक्षणिक वर्ष 2019-20 एक और बेहतरीन प्लेसमेंट्स का वर्ष होगा। केवल पहले चरण (18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2019 तक) के प्लेसमेंट्स के लिए पंजीकृत कंपनियों की कुल संख्या 75 है। पिछले पूरे साल के दौरान कुल 45 कंपनियां पंजीकृत थी। शैक्षणिक वर्ष 2018-19 के 108 ऑफर्स की तुलना में पहले चरण के दौरान कुल 112 ऑफर्स दिए गए। इनमें से 34 विद्यार्थियों को प्री.प्लेसमेंट ऑफर्स (पीपीओ) मिले। यह वो ऑफर थे, जो कंपनियों/फर्म में की गई इंटर्नशिप के बाद नौकरियों में बदल गए थे। इसमें इस साल (2019-20) दिए गए पांच अंतरराष्ट्रीय पीपीओ शामिल हैं।

loksabha election banner

इस साल कुल 123 विद्यार्थियों ने प्लेसमेंट के लिए पंजीकरण कराया है। पीपीओ देने वाली कंपनियों की कुल संख्या 13 है। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और एनालिटिक्स में सबसे अधिक पीपीओ मिले हैं। पीपीओ ऑफर करने वाली कंपनियों में माइक्रसॉफ्ट (11 पीपीओ में शीर्ष पीपीओ नियोक्ता), गोल्डमैन साक्स, एमेजॉन, रॉबर्ट बॉश, ऑप्टम, एसएमएस डाटाटेक और टोनिची इंसात्सु शामिल हैं। चरण दो में अधिक संख्या में कंपनियों के भाग लेने की उम्मीद है। यह चरण 2020 के फरवरी मध्य में शुरू होगा। पिछले साल के मुकाबले अब तक सबसे ज्यादा प्लेसमेंट हुई हैं।

माइक्रोसॉफ्ट, एमेजॉन, कोडनेशन, गोल्डमैन साक्स, डीईशॉ, सर्विस नाउ, डॉमिनो डाटा लैब, रेजरपे, ओयो रूम्स, पब्लिसिस सैपिएंट्स, 1एमजी, बॉश, टोनिची इंसात्सु, एसएमएस डाटा टेक, वक्र्स एप्लिकेशन, टॉपर, सैमसंग दिल्ली, मैथवक्र्स, मारवल सेमिकंडक्टर्स, ओएलएक्स पीपल और एलएंडटी इस साल शीर्ष नियोक्ताओं में शामिल हैं। संस्थान के करियर एंड प्लेसमेंट सेल में संकाय सलाहकार एवं स्कूल ऑफ कंप्र्यूंटग एंड इलेकट्रिकल इंजीनियरिंग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वरुणदत्त ने कहा, पिछले साल की 45 कंपनियों की तुलना में इस साल 75 कंपनियां पंजीकृत थी। 34 ऑफर्स के साथ पीपीओ की संख्या में 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। टॉपर, सर्विस नाउ और कोडनेशन समेत कई कंपनियों से ऑफर प्राप्त करने वाले आइआइटी मंडी के ओवरऑल स्टूडेंट प्लेसमेंट कॉर्डिनेटर अमन जैन ने बताया अनेक वर्षों से प्रोग्रामिंग का बहुत अच्छा परिवेश रहा है। 

सर्वाधिक विद्यार्थी नियोक्ता कंपनी

2019-20 माइक्रोसॉफ्ट (11 ऑफर)

अंतरराष्ट्रीय ऑफरों की कुल संख्या

2019-20 -9 पीपीओ और 4 कैंपस।

पहली बार 2019-20 में नियुक्ति करने वाली कंपनियों की कुल संख्या : 9 

मार्वेल सेमीकंडक्टर, सर्विस नाउ, स्प्रिंकलर, रैजोप्रेर, 1 मिग्रा, जीएमओ रिसर्च आदि 

प्लेसमेंट के लिए रजिस्टर्ड स्टार्टअप की कुल संख्या : 10

ओएलएक्स पीपुल, सिग्नलचिप इनावेशंस प्राइवेट लिमिटेड, सिग्मायड, एजेनेक्स्ट टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड आदि

 हिमाचल की अन्य खबरें पढऩे के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.