Move to Jagran APP

बिजली गिरने से मकान में लगी आग, तीन कमरे जले

house burn by lightning धर्मपुर उपमंडल की दरवाड पंचयत में बुधवार रात आसमानी बिजली गिरने से एक मकान में आग लग गई।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Thu, 21 Mar 2019 11:36 AM (IST)Updated: Thu, 21 Mar 2019 11:40 AM (IST)
बिजली गिरने से मकान में लगी आग, तीन कमरे जले
बिजली गिरने से मकान में लगी आग, तीन कमरे जले

सरकाघाट, जेएनएन। धर्मपुर उपमंडल की दरवाड पंचयत में बुधवार रात आसमानी बिजली गिरने से एक मकान में आग लग गई। अग्निकांड में तीन कमरों का मकान जल गया। दरवाड़ पंचायत के चस्वाल निवासी देवेंद्र कुमार उर्फ रणवीर सिंह व उनके बड़े भाई लेखराज के घर के तीन कमरों में रात करीब दस बजे अचानक आग लग गई, जिससे तीनों कमरे व इनमें रखा सामान पूरी तरह जल गया। आग जिस वक्त लगी उस समय परिवार के सदस्य सोए हुए थे। आग की लपटें देख बाहर निकलकर जान बचाई।

loksabha election banner

वार्ड सदस्य मीरा देवी ने बताया आग लगने का कारण आसमानी बिजली गिरना हो सकता है। जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने घटना की सूचना एसडीएम धर्मपुर प्रदीप कुमार को दी और उन्होंने पटवारी, कानूनगो व नायब तहसीलदार टिहरा महेंद्र सिंह को मौका पर भेजकर नुकसान का जायजा लिया। फौरी राहत तथा पूरे नुकसान का मुआवजा देने के लिए प्रस्ताव एसडीएम को भेज दिया है। एसडीएम ने फौरी राहत देने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है और दोनों परिवारों को तिरपाल देने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

इस घटना पर जिला पार्षद भूपेंद्र सिंह, पंचायत प्रधान लता ठाकुर उपप्रधान सुरेश राणा, बीडीसी सदस्य सुरेंद्र बंधु व किसान सभा के हजारी लाल, मनी चंद, जगत राम, प्रेम चंद, रमेश चंद, संजय कुमार, धर्मपाल, ओमचंद, दामोदर दास, मनोहर लाल ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है और प्रभावितों को जल्दी राहत देने की मांग की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.