Mandi: अधूरी रह गई चाय के दो घूंट पीने की हसरत- फूलमालाओं से सजी निगम की बस में घर पहुंचा चालक सोहन लाल का शव

मंडी से सराची जा रही निगम की बस को बागाचनोगी में रोक कर सोहन लाल ने परिचालक से कहा कि बाजू में कुछ दर्द हो रहा है। यहां पर चाय पी ली जाए फिर आगे चलते हैं। जैसे ही वह चालक सीट से नीचे उतरा तो उसकी टांगें लड़खड़ाने लगीं।