Move to Jagran APP

मंडी में बहू की उठी डोली, ससुर ने दिया कंधा खुशी-खुशी हुई विदाई

मंडी के सरकाघाट में रहने वाले ब्रह्मदास ने अपनी बहू का विवाह रचाया उनके बेटे की डेढ़ साल पहले मौत हो गई थी।

By Babita kashyapEdited By: Published: Sat, 18 Jan 2020 10:33 AM (IST)Updated: Sat, 18 Jan 2020 10:33 AM (IST)
मंडी में बहू की उठी डोली, ससुर ने दिया कंधा खुशी-खुशी हुई विदाई
मंडी में बहू की उठी डोली, ससुर ने दिया कंधा खुशी-खुशी हुई विदाई

सरकाघाट (मंडी), भुताशन शर्मा। बेटी के हाथ पीले कर उसे खुशी-खुशी घर से विदा करने के लिए एक पिता अपनी उम्रभर की कमाई लगा देता है। विदाई का यह पल सरकाघाट में दिखा लेकिन यहां बेटी नहीं बहू की डोली उठी और कंधा ससुर ने दिया। बेटे की जुदाई के लम्हे देख चुके ससुर ने बहू को खुशी-खुशी विदा किया। सरकाघाट की रखोह पंचायत के गध्यानी गांव के ब्रह्मदास ने इस बात को साबित कर दिया कि...बहू भी बेटी होती है।

prime article banner

ब्रह्मदास व संतोषी देवी के बेटे सुरेश कुमार का डेढ़ साल पहले निधन हो गया था। बेटे के गुजर जाने के बाद दोनों को एक बात अंदर ही खाए जा रही थी कि उनकी 31 वर्षीय बहू अति देवी पहाड़ जैसी जिंदगी को अकेले कैसे काटेगी। रिश्तेदारों से बहू के रिश्ते की बात करते उन्हें संकोच तो होता लेकिन उसकी खुशी के लिए उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

हमीरपुर जिला के चबूतरा गांव के नरेंद्र कुमार पुत्र फितूरी राम से बहू के रिश्ते की बात चलाई और शुक्रवार

को ससुर व सास ने रिश्तेदारों की उपस्थिति में हिंदू रीतिरिवाज से दोनों का विवाह क्षेत्र के एक मंदिर करवाया। बहू की विदाई पर सास व ससुर ने धाम भी लगाई। उनकी इस शादी के समाजसेवी प्रताप चौहान, एसडीएम जफर इकबाल, डीएसपी चंद्रपाल सिंह, तहसीलदार दीनानाथ यादव, ज्ञानचंद, विनोद कुमार, कुलदीप सिंह ठाकुर सहित अन्य लोग गवाह बने और उन्हें नर्ई जिंदगी की शुरुआत के लिए बधाई दी।


मायके से पांच लाख न लाने पर पत्नी को पीटा, कान का पर्दा फटा

सरकाघाट उपमंडल में महिला उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मायके से पांच लाख रुपये न लाने पर एक व्यक्ति ने पत्नी की निर्ममता से पिटाई कर दी। पिटाई से पत्नी के कान का पर्दा फट गया। व्यक्ति ने दो साल की बेटी छीन उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर सरकाघाट पुलिस ने

आरोपित के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नवाही पंचायत के ढली गांव की भारती ठाकुर की शादी तीन साल पहले सन्नी कुमार से थी। शादी के बाद छह माह तक सब ठीक चलता रहा। इसके बाद सन्नी अकारण रोजाना भारती की पिटाई करने लगा और उसे मायके से पांच लाख नकद लाने के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। भारती बार-बार गुहार लगाती रही उसके मायके वालों के पास इतने पैसे नहीं हैं। 12 जनवरी को पैसे न लाने पर उसकी निमर्मता से पिटाई कर दी। उसने उसके कान पर जोर का मुक्का मार दिया। इससे भारती बेसुध हो गई। उसने यह बात अपने स्वजनों को बताई। स्वजन भारती को लेकर पुलिस थाना सरकाघाट पहुंचे।

स्थानीय अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे मेडिकल कालेज हमीरपुर में ईएनटी विशेषज्ञ से चेकअप करवाने के लिए भेजा गया। यहां ईएनटी ने कान के पर्दा फटने की पुष्टि की है। भारती ने आरोप लगाया है कि उसकी साल की बेटी को पति ने जबरन उससे छीन लिया है। वह बेटी को अपने पास रखना चाहती है। डर है कि पति उसकी बेटी को नुकसान पहुंचा सकता है। वह अब बेटी के साथ  मायके में ही रहना चाहती है। डीएसपी  सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

पर्यटकों का सपना हुआ साकार, मनाली में ले रहे हैं इग्लू का आनंद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.