Move to Jagran APP

Coronavirus: मंडी में प्रशासन ने गरीबों व असहायों को बांटी राशन की एक हजार किट, सप्ताह तक का है राशन

Coronavirus जिला मंडी प्रशासन ने गरीब असहाय लोगों के लिए भरपेट भोजन की व्यवस्था की है।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Sat, 28 Mar 2020 09:44 PM (IST)Updated: Sat, 28 Mar 2020 09:51 PM (IST)
Coronavirus: मंडी में प्रशासन ने गरीबों व असहायों को बांटी राशन की एक हजार किट, सप्ताह तक का है राशन
Coronavirus: मंडी में प्रशासन ने गरीबों व असहायों को बांटी राशन की एक हजार किट, सप्ताह तक का है राशन

मंडी, जेएनएन। जिला मंडी प्रशासन ने गरीब असहाय लोगों के लिए भरपेट भोजन की व्यवस्था की है। जिले में जरूरतमंद लोगों को राशन की किट निशुल्क वितरित की जा रही हैं। हर एक किट में औसतन 4 लोगों के एक परिवार के लिए हफ्ते.दस दिन का राशन है। अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग का कहना है जिला का प्रशासनिक अमला यह सुनिश्चित कर रहा है कफ्र्यू के चलते एक भी व्यक्ति भूखा न सोए।

loksabha election banner

जिलाभर में स्थानीय प्रशासन के सहयोग से ऐसे लोगों का पता लगाया गया है। जिन्हें सहायता की जरूरत है। राशन की 2 हजार किट बनाई हैं। एक हजार किट लोगों को बांटी जा चुकी हैं। इन्हें अधिकारियों व स्वयंसेवियों की मदद से वितरित किया गया है। राशन की एक किट में जरूरतमंद परिवार को पांच पांच किलो चावल व आटा, 2 किलो दाल, रिफाइंड, एक किलो नमक और 100 ग्राम हल्दी व इतनी ही मिर्च पाउडर दिया जा रहा है।

कोई भी व्यक्ति परिवार जिसे भोजन सामग्री की जरूरत है वह स्थानीय प्रशासन को इस बारे सूचित करें। उपायुक्त कार्यालय के वाट््सएप नंबर 9805970400 पर भी संदेश भेज सकते हैं। इसके अलावा जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री नंबर 1077 या 1905 226201,202,203 और 204 पर भी संपर्क किया जा सकता है। प्रशासन को इस काम में मंडी जिला के दानी सज्जनों का बहुत सहयोग मिल रहा है।

उन्होंने इसके लिए सभी दानवीरों का आभार जताया। उन्होंने कहा यदि कोई व्यक्ति इस कार्य में सहयोग करना चाहता हो तो वह रेडक्रॉस सोसायटी के बैंक खाते में सहायता राशि भेज सकता है। कोई भी व्यक्ति उपायुक्त एवं अध्यक्ष भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा मंडी खाता नंबर 3377000104129588, पंजाब नेशनल बैंक शाखा स्कूल बाजार मंडी के नाम से सहायता राशि ऑनलाइन जमा करवा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.