Move to Jagran APP

जयराम ठाकुर ने पुरस्कृत किए डीएवी के 150 मेधावी विद्यार्थी

डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल मंडी ने पड्डल मैदान में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया। समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इसके अलावा डीएवी कॉलेज मेने¨जग कमेटी न्यू दिल्ली के उप-प्रधान व स्कूल के वाईस चेयरमैन एमएल सेखरी विशिष्ठ अतिथि के रप में उपस्थित रहे। डीएवी गान से सांस्कृतिक कार्यकमों का आगाज हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आर्य स्तुति, गणेश वंदना के उपरांत प्रधानाचार्य केएस गुलेरिया ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस दौरान इब्बादत, राजस्थान का घुमर नृत्य, तराना, सूफियाना, मराठी नृत्य, भांगड़ा, नाटी के अतिरिक्त अतुल्य भारत नाम से पूरे भारत

By JagranEdited By: Published: Sat, 17 Nov 2018 03:59 PM (IST)Updated: Sat, 17 Nov 2018 03:59 PM (IST)
जयराम ठाकुर ने पुरस्कृत किए 
डीएवी के 150 मेधावी विद्यार्थी
जयराम ठाकुर ने पुरस्कृत किए डीएवी के 150 मेधावी विद्यार्थी

संवाद सहयोगी, मंडी : डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल मंडी ने पड्डल मैदान में वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इसके अलावा डीएवी कॉलेज मैने¨जग कमेटी न्यू दिल्ली के उपप्रधान व स्कूल के वाइस चेयरमैन एमएल सेखरी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। डीएवी गान से सांस्कृतिक कार्यकमों का आगाज हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आर्य स्तुति, गणेश वंदना के उपरांत प्रधानाचार्य केएस गुलेरिया ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस दौरान इब्बादत, राजस्थान का घूमर नृत्य, तराना, सूफियाना, मराठी नृत्य, भांगड़ा, नाटी के अतिरिक्त अतुल्य भारत नाम से पूरे भारत की संस्कृति को दर्शाते नृत्यों में योग नृत्य, मणिपुर का मणिपुरी नृत्य, उड़ीसा का ओडसी नृत्य, केरल का कथकली नृत्य, तमिलनाडु का भरतनाट्यम, आंध्रा का कुचिपुड़ी, उत्तर भारत का कथक, किन्नौरी नाटी एवं पंजाब का भांगड़ा मुख्य आकर्षण रहा।

loksabha election banner

विद्यार्थियों ने चाणक्य द्वारा अखंड भारत की नींव को दर्शाता नाटक का सफल मंचन भी किया, जिसे लोगों ने बहुत सराहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कक्षा तीसरी से बारहवीं के करीब 750 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय स्टाफ की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 25 हजार रुपये की राशि भेंट की गई।

अंत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 150 मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसमें बारहवीं से स्पेशल एचीवर नंदिनी, तेजल, शांभवी, पार्जन्य, वैष्णवी, अमनप्रीत, विकल्प, आंचल, स्नेहा, वैभव, अभिषेक, प्रांजल, अनमोल, शुभांगी, भारत, अर्नव व नमन रहे। कक्षा दसवीं से आस्था, अनुभव, प्रत्युष, के श्रेय, राधिका, खुशी, श्रेया, अपूर्वा, निष्ठा, शुभम, गौरव, स्वाति, वैभव, आर्युमन, आयुष, पल्लविता, समीक्षा, मुस्कान, ध्रुव, निहार कौर, गरिमा, परिणीता, शिवांश, आकाश, अस्मीत, नमन, स्पर्श, सुदीप, साक्षी, अर्नान्शु, अनन्या, विशालाक्षी व अभिनव रहे। कक्षा ग्यारहवीं से सोनाली, करणप्रीत, कशिश, प्रयासा, इशिता व समृति, कक्षा आठवीं के डीएवी बोर्ड के स्पेशल एचीवर में देविका, साहिल, अंशुल, हर्षित, समर, रिजुल, आकांक्षा, रिद्धि, आस्था, दिव्यम, तान्या , अन्वय, तनुश, तापुर, सोनाली व सृजन रहे।

नेशनल स्पो‌र्ट्स बैड¨मटन में विजेता विद्यार्थियों में मुकुल शर्मा, जलज, रोमिल, इशिका, अवनी, अग्रिम व उपमन्यु, चेस में अनुष्का भंडारी, फुटबॉल में शौर्या, स्नेहा, अर्जुन, आशुतोष, अजय, आलोक, कुशाग्र, रोहन, यशस्वी को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त स्वि¨मग, को- करीकुलर, स्काउट एंड गाइड, एनसीसी एवं थियेटर में विजेता रहे सार्थक लखनपाल को स्पेशल एचीवमेंट अवार्ड, प्रांजल जम्वाल को मेरी लाडली अवार्ड तथा पार्जन्य शर्मा व तेजल नायक को स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री की पत्नी डॉ. साधना ठाकुर, ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा, सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्री राजीव सैजल आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.