Move to Jagran APP

चंद्रमोहन सबसे अधिक, मीरा सबसे कम मतों से जीती

मुकेश मेहरा मंडी मंडी में जिला परिषद की 36 सीटों पर मुकाबला रोचक रहा। कहीं मुकाबल

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Jan 2021 06:51 PM (IST)Updated: Sat, 23 Jan 2021 06:51 PM (IST)
चंद्रमोहन सबसे अधिक, मीरा सबसे कम मतों से जीती
चंद्रमोहन सबसे अधिक, मीरा सबसे कम मतों से जीती

मुकेश मेहरा, मंडी

loksabha election banner

मंडी में जिला परिषद की 36 सीटों पर मुकाबला रोचक रहा। कहीं मुकाबला एक तरफा रहा तो कहीं कांटे की टक्कर। थौना वार्ड से चंद्रमोहन सबसे अधिक 9464 मतों से जीते उन्हें कुल 11950 मत मिले। इसी तरह ब्रयोगी से मीरा देवी सबसे कम 133 मतों के अंतर से जीतीं तो कोट बल्ह से जागृति 145 मतों के अंतर से।

नौ प्रत्याशियों की लीड चार हजार से अधिक मतों की रही। रोड वार्ड में खीमदासी की लीड 7383 मत की रही, उन्हें 10003 वोट मिले। महादेव से जसवीर 7180 मतों से विजेता रहे, उन्हें 11948 मत मिले। मझोठी से द्रोपदी 5801 मतों से जीती। इनको 11308 व प्रतिद्वंद्वी लीला देवी को 5507 मत पड़े। भराडू से कुशाल भारद्वाज 5400 मतों से विजेता बने, उनके प्रतिद्वंद्वी को 1979 मत पड़े, जबकि उनको 7379 मत। चुराग से चेतन के 5314 मतों से जीते इनको 7042 मत पड़े, प्रतिद्वंद्वी को 1728 मत मिले। लोअर रिवालसर में प्रियंता शर्मा को 11048 मत पड़े, इनकी प्रतिद्वंद्वी कौशल्या देवी को 6105 मत, वह 4943 मतों से जीती। कोट गोपालपुर से ज्ञान चंद 4908 मतों से जीते। इनको 10543 व प्रतिद्वंद्वी को 6635 मत पड़े। नवाही वार्ड से जयकुमार 4109 मतों से जीते। इनको 7535 व प्रतिद्वंद्वी को 3244 मत पड़े। लौंगणी से जगदीश चंद 4005 मतों से जीते। इनको 7276 व प्रतिद्वंद्वी को 3273 मत पड़े।

----------

ये जीते 400 से 3000 मतों के अंतर से

ढेलू से लीला देवी 804, बथेरी से शारदा देवी 1959, डलाह से रवि कुमार 984, नगवाई से रीता र 251, स्योग से चंपा ठाकुर 2389, कटौला से इंद्रा देवी 2188, थाची से हिमा देवी 2597, बासा से मुकेश कुमार 733, नौण से हुकम सिंह 1608, ममेल से बिहारी लाल 2542, सराहन से किशोरी लाल 3025, सांवीधार से सीमा 2931, डैहर से कर्म चंद 472, सलापड़ से अंजू देवी 406, खिलड़ा से भूपेंद्र ठाकुर 2426, भडयाल से पाल वर्मा 1727, बैहल से मुनीषा ठाकुर 1320, बलद्वाडा से उषा 418, जनेड़ से वेदप्रकाश को 896, कोटली से कमलेश कुमारी 2562, ग्रियोह से वंदना ठाकुर 724, दतवाड से मीना कुमारी 573, लांगणा से ममता भाटिया 2741 मतों से जीते।

-----------

विजय सबसे युवा सदस्य

नेरघरवासड़ा वार्ड से जीते विजय कुमार सबसे युवा जिला परिषद सदस्य हैं। वह 497 मतों से जीते हैं। विजय कुमार को 5482 और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 4985 मत पड़े।

--------

इनकी जीत का अंतर सबसे कम

जिला परिषद चुनाव में 5269 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया। ब्रयोगी में मीरा देवी 133 मतों से जीती। उनको 6225 व प्रतिद्वंद्वी को 6092 मत पडे़, यहां 222 लोगों ने नोटा दबाया। कोट बहल से जागृति 145 मतों से जीती। इनको 5671 प्रतिद्वंद्वी को 5526 मत पड़े। 225 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया। डैहर में 343 व लोअर रिवासलर में 329 लोगों ने नोटा का बटन दबाया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.