Move to Jagran APP

मंडी व कुल्लू की 271 पंचायतों में आज चुने जाएंगे नुमाइंदे

जागरण संवाददाता मंडी ग्रामीण संसद के लिए प्रथम चरण में रविवार को 190 पंचायतों में मतदान ह

By JagranEdited By: Published: Sat, 16 Jan 2021 07:43 PM (IST)Updated: Sat, 16 Jan 2021 07:43 PM (IST)
मंडी व कुल्लू की 271 पंचायतों में आज चुने जाएंगे नुमाइंदे
मंडी व कुल्लू की 271 पंचायतों में आज चुने जाएंगे नुमाइंदे

जागरण संवाददाता, मंडी : ग्रामीण संसद के लिए प्रथम चरण में रविवार को 190 पंचायतों में मतदान होगा। सुबह आठ बजे से सायं पांच बजे तक मतदान होगा। देर रात तक सभी पंचायतों के नतीजे घोषित होने की उम्मीद है।

loksabha election banner

रविवार को द्रंग ब्लॉक की 15, धर्मपुर 18, सुंदरनगर 22, चौंतड़ा 15, गोपालपुर 17, गोहर 15, बालीचौकी 17, करसोग 21, सराज 11 व मंडी सदर की 19 व बल्ह ब्लॉक की 20 पंचायतों में मतदान होगा। 269179 मतदाता 3950 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। 133869 पुरुष व 135310 महिला मतदाता हैं।

बल्ह, सुंदरनगर व गोपालपुर ब्लॉक की पंचायतों में 30000-30000 से अधिक मतदाता हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने स्वजनों के साथ सराज हलके की मुराहग पंचायत के राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुरानी में बनाए गए मतदान केंद्र में मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

----------

ब्लॉक स्तर पर पंचायतों का ब्योरा

चौंतड़ा ब्लॉक :

पीहड़ बेढ़लू, टिकरू, गलू, बहेहड़, द्रुब्बल, कुठेहड़ा, धार, खद्दर, गोलवां, सगनेहड़, तुलाह, बाग, ढेलू, खुड्डी, भगेहड़।

द्रंग ब्लॉक :

नेरघरवासड़ा, मसौली, कुफरी, बल्ह, बरोट, टिक्कर, जिमजिमा, बथेरी, खलैहल, कथोग, शिल्हवुधाणी, बाता री विहू, गुम्मा, बह व जलपेहड़

बल्ह ब्लॉक :

लोहाखर, दसेहड़ा, कोठी गैहरी, बैरी, गोड़ा गागल, बृखमणि, लोहारा, रियूर, भडयाल, कोट, मांडल, गलमा, सोयरा, चंडयाल, शाली, बग्गी, बरस्वाण, खांदला व समलौण।

धर्मपुर ब्लॉक :

बिंगा, दत्तवाड़, गवैला, कोठवां, नेरी, सकलाणा, समौड़, सरस्कान, टौर खोला, कोट, भदेहड़, कमलाह, चौकी, घरवासड़ा, जोढ़न, पिपली भराड़ी,

सरौण व कुम्हारडा।

गोहर ब्लॉक :

शाला, नांडी, झुंगी, चैलचौक, परवाड़ा, बासा, जहल, लोट, बैला, बाड़ा, मशोगल, मुरहाग, तांदी व बस्सी।

गोपालपुर ब्लॉक :

चौक ब्राडता, झंझैल, मसेरन, टिक्कर, गौंटा, चौरी, जुकैण, गाहर, समैला, कोट, नवाणी, नवाही, ढलवाण, गोपालपुर, धनालग, रिस्सा, ठाणा।

करसोग ब्लॉक :

बही सरही, बालीधार, बेलरधार, विंदला, काहणो, खडकन, कलाशन, लोअर करसोग, मतेहल, नाहवीधार, पांगणा, पोखी, सराहण, सरतयोला व सांवीधार, शलाग, शाहोट, शाकरा, सोरता, थाच थर्मी व तुमण।

सुंदरनगर ब्लॉक :

कपाही, चौक, अरठी, भलाणा, डोलधार, सेरीकोठी, मलोह, सोझा, निहरी, जरल (करसोग) महरड़ा बदैहण, प्रेसी, टिहरी, जांबला, पलौहटा, कनैड़, सलापड़, चमुखा, जयदेवी, महादेव, खिलड़ा व डैहर

सदर ब्लॉक :

लागधार, कोटली, कोट, साई, बग्गी तुगल, जनेड़, टिल्ली कैहनवाल, मांथला, तरनोह, टांडू, नसलोह, सेगली, कटौला, शकरयार गाड, मैहणी, देवरी, स्योग, घ्राण व धार।

सराज ब्लॉक :

छतरी, भाटकीधार, शिकावरी, पखरैर, कल्हणी, जैंशला, चेत, गुडाह, बगड़ाथाच, काकड़धार व रोड़।

बालीचौकी ब्लॉक :

खौली, घाट, खलवाहण, कांडा, देवधार, बसूट, सोमगाड, खोलानाल, नलवागी, नाऊ, कोट ढलयास, कोटाधार, बांधी, भटवाड़ी, पाली, कथयारी व राहला।

---------

ब्लॉकस्तर पर मतदाता

ब्लॉक,पुरुष,महिला,कुल मतदाता

करसोग,12501,12075,24576

सराज,6186,5691,11877

गोपालपुर,15431,16103,31534

बालीचौकी,8545,7950,16,495,

सदर,14478,14741,29219

चौंतड़ा,11102,11709,22811

द्रंग,11670,11749,23419

सुंदरनगर,17170,17323, 34493

धर्मपुर,10875,11265,22140

गोहर,10174,10283,20457

बल्ह,15737,16421,32158

कुल,133869,135310,269179

-----------

धर्मपुर ब्लॉक में प्रधान के लिए मार्च में होगा मतदान

धर्मपर ब्लॉक की पंचायतों में रविवार को सिर्फ उपप्रधान, वार्ड सदस्य, बीडीसी व जिला परिषद सदस्य के चुनाव के लिए मतदान होगा। आरक्षण रोस्टर को क्षेत्र के कुछ लोगों ने प्रदेश उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। हालांकि उच्च न्यायालय ने अब याचिका खारिज कर दी है। प्रधान पद के लिए मार्च में चुनाव होने की उम्मीद है।

------------

ढेलू व खड़कन पंचायत में उपप्रधान पद के 10-10 प्रत्याशी

चौंतड़ा ब्लॉक की ढेलू व करसोग की खड़कन पंचायत में उपप्रधान पद के लिए सर्वाधिक 10-10 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनकी किस्मत का फैसला भी आज होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.