Move to Jagran APP

थमा प्रचार, 188 पंचायतों में मतदान कल

जागरण संवाददाता मंडी मंडी जिले में रविवार शाम पांच बजे पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के मत

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Jan 2021 05:51 PM (IST)Updated: Sun, 17 Jan 2021 05:51 PM (IST)
थमा प्रचार, 188 पंचायतों में मतदान कल
थमा प्रचार, 188 पंचायतों में मतदान कल

जागरण संवाददाता, मंडी : मंडी जिले में रविवार शाम पांच बजे पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान के लिए प्रचार थम गया। मंगलवार को 11 ब्लॉकों की 188 पंचायतों में मतदान होगा। प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुबह आठ से शाम चार बजे तक मतदान होगा। सोमवार को पोलिग पार्टियां गंतव्य पर पहुचेंगी। प्रत्याशियों के पास डोर-टू-डोर प्रचार करने के लिए एक दिन का समय बचा है।

loksabha election banner

जिले में द्वितीय चरण में 256455 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 127679 पुरुष व 128776 महिला मतदाता हैं। चौंतड़ा ब्लॉक की 14, द्रंग की 15, बल्ह की 19, धर्मपुर की 18, गोहर की 15, गोपालपुर की 17, करसोग की 21, सुंदरनगर की 22, सदर की 19, सराज की 11 व बालीचौकी ब्लॉक की 17 पंचायतों के 1094 वार्डों में मतदान होगा।

-----------------

मतदान के दिन होगा सार्वजनिक अवकाश

मंगलवार को मतदान वाली पंचायतों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। मतदान के दिन संबंधित पंचायत में सभी सरकारी कार्यालय, संस्थान, सार्वजनिक उपक्रम, कारखानों और अन्य प्रतिष्ठानों में अवकाश रहेगा। दैनिक वेतनभोगियों के लिए भी अवकाश रहेगा। प्रदेश के विभिन्न भागों में सेवारत कर्मचारियों को मतदान के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश दिया जा सकता है। इसके लिए उन्हें अपने मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी की ओर से जारी मतदान का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

-----------------

इन पंचायतों में कल होगा मतदान

विकास खंड चौतड़ा : कोलंग, उपरीधार, भडयाड़ा, पस्सल, मटरू, मैन भरोला, खड़ीहार, पिपली, टिकरी मुशैहरा, भडयाड़ा बुलहा, देलेड़, भड़ोल, कथौण व मतहेड़।

विकास खंड द्रंग: डलाह, भराडू, बडीधार, दारट बगला, धमच्याण, गवाली, हार गुनैण, सनवाड़, लपास, रोपा, सुधार, चुक्कू, कधार, भडवाहण व चलारग।

विकास खंड बल्ह : लोअर रिवालसर, छम्यार, रेफल, बैरकोट, मगर पाधरू, छातडू, सकरोहा, ढावण, मंदर, दूसरा खाबू, दरव्यास, अणू, बाल्ट, लुहारड़ी, कठयांहू, दयारगी, ट्रोह, कसारला व स्यांह स्थित कंसा चौक।

विकास खंड धर्मपुर : बनाल, बसंतपुर, भूर, चनोता, धर्मपुर, धवाली, गरोडू, खनौड, लंगेहड़, संधोल, सधोट, सरी, सोहर, टिहरा, देवगढ़, डरवाड, सिद्धपुर व पैहड।

विकास खंड गोहर: सेरी, कुटाहची, शरण, किलिग, कांढी कमरूनाग, छपराहण, थरजूण, घिस्ती, घरोट, नौण, कोटला खूनला, गोहर, गुडार, सरोआ व गवाड़।

विकास खंड गोपालपुर : रोपड़ी, बाग, खलारडू, पिगला, जमणी, थौना, दारपा, समसोह, फतेहपुर, नरोला, बलद्वाड़ा, कसमैला, पौंटा, पटरीघाट, भद्रवाड़, कलथर व अप्पर बरोट।

विकास खंड करसोग : बखरोट, भनेरा, चौरीधार, चुराग, ग्वालपुर, कांढा, खादरा, कनेरी माहोग, कुफरीधार, महोग, मैढ़ी, मेहरन, ममेल, परलोग, रिछणी, साहज, सुई कुफरीधार, सोरशन, सबामांहू, तेवन व थली।

विकास खंड सुंदरनगर : कलौहड़, घांघल, चुरढ़, घिड़ी, पौड़ा कोठी, भनवाड, वोई, घड़ोई, बंदली, बलग, बाढों रोहांडा, समौण, कांगू, अप्पर बैहली, भौर, सलापड़ कॉलोनी, जड़ोल, रोहांडा, चांबी, जुगाहण व बरोटी।

विकास खंड सदर : उपरली सरवाड़ी, धन्यारा, ढवाहण, कसाण, सेहली, मराथू, पधियूं, सदयाणा, सदोह, कटिडी, तुंग, टिहरी, कमांद, नवलाये, शिवा, नागधार, पंडोह, मझवाड व धुआं देवी।

विकास खंड सराज : ब्रयोगी, बागाचनोगी, लेहथाच, झूंडी, खवलेच, सुनाह लंबाथाच, चियूणी, संगलवाड़ा, वहल सैंज, नैहरा स्थित मैहरीधार व तुंगाधार।

विकास खंड बालीचौकी : जुफरकोट, थाटा, सुधराणी, खणी, लघड़याणा कशल, मुराह, थाची, कशौड़, कून, बालीचौकी, नाउ, नगवाईं, रैंश, जलाकाशना, टकोली, टिक्कर व चैहटीगढ़।

-----------------

द्वितीय चरण में 188 पंचायतों में मंगलवार को मतदान होगा। मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

-ऋग्वेद ठाकुर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.