Move to Jagran APP

मंडी में 78.80 व कुल्लू में 84.20 फीसद ने मतदान पर्व में डाली आहुति

जागरण संवाददाता मंडी मंडी जिले के 11 खंडों की 190 पंचायतों में रविवार को 78.80 प्रतिश

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Jan 2021 11:28 PM (IST)Updated: Sun, 17 Jan 2021 11:28 PM (IST)
मंडी में 78.80 व कुल्लू में 84.20 फीसद ने मतदान पर्व में डाली आहुति
मंडी में 78.80 व कुल्लू में 84.20 फीसद ने मतदान पर्व में डाली आहुति

जागरण संवाददाता, मंडी : मंडी जिले के 11 खंडों की 190 पंचायतों में रविवार को 78.80 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई। 268835 मतदाताओं में से 217341 ने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें पुरुष मतदाता 105076 (78.56) व महिलाएं 112265 (83.09) शामिल रही। सबसे अधिक 94 प्रतिशत मतदान सराज खंड की पखरैर पंचायत में हुआ। सबसे कम चौंतड़ा खंड की भगेहड़ में 52.41 प्रतिशत वोट पड़े। 11 खंडों में सर्वाधिक 88.12 प्रतिशत वोट सराज ब्लॉक में पड़े। धर्मपुर ब्लॉक में 72.31, चौंतड़ा में 72.30, गोहर में 86.80, बालीचौकी में 86.59, गोपालपुर में 74.96, करसोग में 81.81, बल्ह में 83.73,सदर में 83.11,सुंदरनगर में 83.82 व द्रंग हलके में 80.06 प्रतिशत मतदान हुआ है।

loksabha election banner

धर्मपुर हलके में प्रधान पद के लिए मतदान नहीं हुआ है। करसोग, बल्ह, चौंतड़ा व गोपालपुर में 15 कोरोना संक्रमितों ने मताधिकार का प्रयोग किया। करसोग में सात, सुंदरनगर में तीन, बल्ह में तीन व धर्मपुर ब्लॉक में एक कोरोना संक्रमित ने वोट डाला।

-------------

माइनस सात डिग्री में हुआ 62 फीसद मतदान

केलंग : जिला लाहुल-स्पीति में रविवार को 62 फीसद मतदान हुआ। जिला के काजा खंड के तहत दो पंचायतों में शांतिपूर्वक तरीके से मतदान संपन्न हुआ। दोनों पंचायतों में कुल 1876 मतदाता थे। इनमें से 1197 ने मतदान किया। काजा खंड की काजा और खुरीक पंचायत में मतदान हुआ है। इसके अलावा 11 पंचायतें पहले ही निर्विरोध चुन ली गई हैं। उधर, खंड विकास अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि काजा में रविवार को तापमान माइनस सात डिग्री रहा, लेकिन लोगों ने मतदान में काफी रुचि दिखाई। नए मतदाताओं में काफी उत्साह रहा। कोविड नियमों के तहत शांतिपूर्वक मतदान हुआ है।

11 बजे तक मंडी जिले की करीब 50 पंचायतों में ही परिणाम निकल पाया था।

-------------

चौंतड़ा ब्लॉक

पंचायत,प्रधान,उपप्रधान

धार,चंदेल सिंह,ज्योतिप्रकाश

खद्दर,प्रीतो देवी,विजय कुमार

गोलवां,धनी राम,चंद्रसेन

तुलाह,सविता देवी,पवन कुमार

खुड्डी,सिकंदरा देवी,ठाकुर सिंह

भगेहड़,मीना देवी,रमेश चंद

---------------

द्रंग ब्लॉक

पंचायत,प्रधान,उपप्रधान

खलैहल,भागमल,जय सिंह

शिल्हवुधाणी,गीता देवी,प्रेम सिंह

----------

बल्ह ब्लॉक

रियूर,--,धनदेव

सोयरा,अनीता कुमारी,संदीप कुमार

बग्गी,विकास गुप्ता,दया राम

--------------

धर्मपुर ब्लॉक

दतवाड़,--,जगदीश कुमार

गवैला,--,अनिल कुमार

नेरी,--,विजय कुमार

------------

गोहर ब्लॉक

शाला,मीनाक्षी,राजकुमार

चैलचौक,--,मृगेंद्रपाल

परवाड़ा,जितेंद्र सिंह,मनी राम

जहल,रूपलाल,ओम प्रकाश

बाड़ा,जीमा देवी,तेज सिंह

मुरहाग,मनोज कुमार,तेजेंद्र ठाकुर

तांदी,--,देशराज

बस्सी,--,गुरदेव

--------------

गोपालपुर ब्लॉक

गौंटा,कालीदास,जसवंत सिंह

गाहर,सुशीला देवी,महेंद्र पाल

रिस्सा,लता देवी,राजकुमार

-------------

करसोग ब्लॉक

बही सरही,कमलेश कुमार,कृष्ण लाल

बालीधार,गीता ठाकुर,प्रेम ठाकुर

बेलरधार,सुषमा देवी,कृष्ण चंद

कलाशन,निर्मल ठाकुर,नंदलाल ठाकुर

नाहवीधार,मीना कुमारी,--

सरतयोला,तिलक राम,लीलाधर

शलाग,सुनीता कुमारी,विजय कुमार

सोरता,भीष्मा ठाकुर,ओंकार चंद

थाच थर्मी,घनश्याम,खजान सिंह

तुमण,प्रकाश चंद,--

--------------

सुंदरनगर ब्लॉक

अरठी,सुषमा कुमारी,होशियार सिंह

भलाणा,संजय कुमार,पवन कुमार

डोलधार,सीता राम,थांतलू राम

सेरीकोठी,--,दलीप कुमार

निहरी,हुकमी देवी,गोपल सिंह

जयदेवी,पवनी देवी,घनश्याम

------------

सदर ब्लॉक

साई,संदीप कुमार,नवीन कुमार

टांडू,--,देवी सिंह

शकरयार गाड,कौशल्या देवी,--

स्योग,--,फत्तेराम

------------

सराज ब्लॉक

छतरी,रघुनाथ,खेम सिंह

भाटकीधार,लीला देवी,दिनेश कुमार

शिकावरी,धनेश्वरी देवी,पुष्पराज

पखरैर,सोनिका ठाकुर,टेक सिंह

जैंशला,मीरा देवी,कौल सिंह

चेत,लुदरमणी,हीरा सिंह

गुडाह,--,टिकम सिंह

काकड़धार,गीता देवी,किशोरी लाल

रोड़,उमा देवी,खजान सिंह

---------

बालीचौकी ब्लॉक

खौली,प्रताप सिह,आत्मा राम

घाट,लक्ष्मी चंद,वीर सिंह

खलवाहण,उधमी राम,गौरीदत्त

कांडा,--,शिव राम

देवधार,देवीराम,केशव राम

बसूट,नरोत्तम राम, ठाकुर दास

सोमगाड,हेमराज,रमेश कुमार

खोलानाल,दमेश्वर,--

नलवागी,डिंपल कुमारी,वीर सिंह

काऊ,सांता देवी,गुम्मत राम

कोट ढलयास,डाबेराम,भेदराम

कोटाधार,आशा देवी,महावीर प्रसाद

बांधी,लेदू राम,खूबराम

भटवाड़ी,तीसा देवी,नेत्र सिंह

पाली,नेहर चंद,हेतराम

कथयारी,रेखा देवी,लेपत राम

राहला,प्रेम सागर,भेद राम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.