Move to Jagran APP

देश के दूसरे बड़े संसदीय क्षेत्र में 2079 मतदान केंद्र, जानिए और अहम बातें

second largest parliamentary constituency Mandi क्षेत्रफल के लिहाज से देश के दूसरे बड़े संसदीय क्षेत्र मंडी में 19 मई को 2079 केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Mon, 11 Mar 2019 04:07 PM (IST)Updated: Mon, 11 Mar 2019 06:11 PM (IST)
देश के दूसरे बड़े संसदीय क्षेत्र में 2079 मतदान केंद्र, जानिए और अहम बातें
देश के दूसरे बड़े संसदीय क्षेत्र में 2079 मतदान केंद्र, जानिए और अहम बातें

मंडी, जेएनएन। क्षेत्रफल के लिहाज से देश के दूसरे बड़े संसदीय क्षेत्र मंडी में 19 मई को 2079 केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। पांच जिलों के 17 विधानसभा क्षेत्र इस संसदीय क्षेत्र का हिस्सा हैं। इसमें मंडी जिला के नौ, कुल्लू के चार, लाहुल-स्पीति व किन्नौर जिला का एक-एक, शिमला जिला का रामपुर व चंबा जिला का भरमौर विधानसभा क्षेत्र शामिल है। मंडी संसदीय क्षेत्र में 12 लाख 26 हजार मतदाता हैं।

loksabha election banner

कुल्लू हलके में सबसे अधिक 151 व लाहुल-स्पीति में 92 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। सभी 17 हलकों में दो-दो महिला कर्मी बूथ बनाए गए हैं। यानी 34 मतदान केंद्रों पर महिला कर्मियों की देखरेख में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए हर हलके में तीन-तीन उडऩदस्ते 24 घंटे सक्रिय रहेंगे। 2079 मतदान केंद्रों में से 10 फीसद पर वेब काङ्क्षस्टग होगी। एक पोङ्क्षलग पार्टी में कुल छह लोग होंगे। इसमें दो सुरक्षा कर्मी रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों से 72 घंटे के अंदर सरकारी होर्डिंग्स, झंडे व बैनर हटाने के निर्देश दिए गए हैं। चुनाव ड्यूटी पर लगी सभी गाडिय़ां जीपीएस से लैस रहेंगी। उपायुक्त एवं निर्वाचन अधिकारी मंडी ऋग्वेद ठाकुर का कहना है मंडी क्षेत्र में चुनाव से संबंधित तैयारियां पूरी कर ली गई है। ईवीएम व वीवीपैट पहुंच चुके हैं।

19 अप्रैल तक बनवा सकेंगे वोट

19 अप्रैल तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा अपने वोट बनवा सकेंगे। इसके अलावा जिन लोगों के वोट नहीं बने हैं, उनके पास 19 अप्रैल तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने का अंतिम मौका है। चुनाव की घोषणा होने के बाद अब मतदाता सूची से किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं कटेगा। चाहे उसकी मृत्यु ही क्यों न हो चुकी हो। 

हथियार लेकर चलने पर पाबंदी

आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद मंडी क्षेत्र में हथियार लेकर चलने पर पाबंदी लगा दी गई है। आत्मरक्षा व फसल सुरक्षा के लिए जिन लोगों ने हथियार ले रखे हैं। उन्हें संबंधित क्षेत्र के पुलिस थानों में जमा करवाने होंगे। पोस्टर बैनर पर प्रिंटिंग प्रेस व कुल संख्या की जानकारी जरूर अंकित होनी चाहिए।

24 घंटे सक्रिय रहेगा नियंत्रण कक्ष

जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जो 24 घंटे सक्रिय रहेगा। चुनाव से संबंधित कोई भी टोल फ्री नंबर 1950 पर दर्ज करवा सकते हैं।

22 अप्रैल को जारी होगी चुनाव की अधिसूचना

मंडी क्षेत्र में चुनाव की अधिसूचना 22 अप्रैल को जारी होगी। 22 से 29 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे। 30 अप्रैल को छंटनी होगी। दो मई तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 19 मई को मतदान होगा और 23 मई को मतगणना होगी।

मतदान केंद्रों का ब्योरा

विधानसभा क्षेत्र भरमौर में 145 मतदान केंद्र होंगे, इसके अलावा लाहुल-स्पीति में 92, मनाली में 109, कुल्लू में 151, बंजार में 145, आनी में 139, करसोग 104, सुंदरनगर में 105, नाचन में 113, सराज में 129, द्रंग में 128, जोगेंद्रनगर में 130, मंडी में 104, बल्ह में 99, सरकाघाट में 110, रामपुर में 150 व किन्नौर में 126 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.