Move to Jagran APP

साहब! बल्ह में युवाओं को नशे से बचाओ

एसपी साहब! बल्ह घाटी के चप्पे-चप्पे पर दुकानों में चिट्टा व शराब सरेआम बिक रहा है। युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसती जा रही है। जल्द सख्त कदम नहीं उठाए गए तो इसके भयावह परिणाम हो सकते हैं। सोमवार को दैनिक जागरण के मंडी उपकार्यालय में हेलो जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मंडी गुरदेव शर्मा ने दूरभाष पर जिला भर के लोगों की समस्याएं सुनी व उनका तुरंत समाधान करने का आश्वासन दिया। सराज हलके के बालीचौकी के दुनी चंद ने पुलिस चौकी बालीचौकी के कर्मचारियों पर शिकायतकर्ताओं को धमकाने का आरोप लगाया। प्रदेश सचिवालय से सेवानिवृत्त सुंदरनगर के दीनानाथ का कहना था

By JagranEdited By: Published: Mon, 17 Feb 2020 04:40 PM (IST)Updated: Mon, 17 Feb 2020 04:40 PM (IST)
साहब! बल्ह में युवाओं को नशे से बचाओ
साहब! बल्ह में युवाओं को नशे से बचाओ

जागरण संवाददाता, मंडी : 'एसपी साहब! बल्ह घाटी के चप्पे-चप्पे पर दुकानों में चिट्टा व शराब सरेआम बिक रहे हैं। युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसती जा रही है। जल्द सख्त कदम नहीं उठाए तो भयावह परिणाम हो सकते हैं।' सोमवार को दैनिक जागरण के मंडी उपकार्यालय में हेलो जागरण कार्यक्रम के दौरान बल्ह हलके के पैड़ी निवासी होशियार सिंह ने यह बात एसपी गुरदेव शर्मा से कही। पुलिस अधीक्षक ने दूरभाष पर जिलेभर के लोगों की समस्याएं सुनी व उनका तुरंत समाधान करने का आश्वासन दिया।

loksabha election banner

सराज हलके के बालीचौकी के दुनी चंद ने पुलिस चौकी बालीचौकी के कर्मचारियों पर शिकायतकर्ताओं को धमकाने का आरोप लगाया। प्रदेश सचिवालय से सेवानिवृत्त सुंदरनगर के दीनानाथ का कहना था उनके घर में करीब दो साल पहले चोरी हुई थी, लेकिन पुलिस अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। रोटरी क्लब जोगेंद्रनगर के अध्यक्ष डॉ. नीलम चौहान ने शहर में आए दिन लगने वाले जाम से लोगों को पेश आने वाली समस्या से अवगत करवाकर व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की। पूर्व जिला न्यायवादी विनोद बहल ने छोटी काशी में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के सुझाव दिए। नागरिक अस्पताल सुंदरनगर में उपचाराधीन रतन लाल ने बताया कि कुछ लोगों ने गैंती के साथ उनकी पिटाई की थी। वह कई दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस आरोपितों पर कार्रवाई नहीं कर रही है।

सरकाघाट के डुमणू राम ने पंचायत सचिव पर रिकॉर्ड से छेड़छाड़ कर किसी अज्ञात व्यक्ति को उसका नकली भाई बनाने का आरोप लगाया। पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। जोगेंद्रनगर के राजीव बहल ने मंदिर मार्ग पर आए दिन हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए कारगर कदम उठाने की मांग की। अजय कुमार ने जोगेंद्रनगर हलके के ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने का मामला उठाया। लडभड़ोल के अशोक कुमार ने नए यातायात कानून के बारे में जानकारी ली। बल्ह हलके के सकरोहा के रहने वाले सतीश कुमार का कहना था वह ड्राइविग लाइसेंस बनवाना चाहता है, लेकिन पुलिस चरित्र प्रमाणपत्र नहीं दे रही है। सुमित सूद ने जोगेंद्रनगर पेट्रोल पंप के पास स्कूल वाहनों के कारण लगने वाले जाम से निजात दिलाने की मांग की। वंदना कुमारी ने उसके साथ आशा वर्कर भर्ती के नाम पर 34 हजार की ठगी करने वाले आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। सैण के रहने वाले नरेंद्र सैनी ने शहर की गलियों में वाहन के कारण होने वाली परेशानी व विनोद धरवाल ने नशे के बढ़ते प्रचलन पर रोक लगाने की मांग की।

----------------

कार खरीदने वाला अपने नाम नहीं करवा रहा दस्तावेज

हमीरपुर निवासी मनोज शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि उनके छोटे भाई दिनेश कुमार ने सुंदरनगर के जुगाहण के रहने वाले किशोरी लाल को करीब एक साल पहले कार बेची थी। किशोरी लाल कार के दस्तावेज अपने नाम नहीं करवा रहा है। कार को पुलिस कब्जे में ले।

---------------

पुलिस थाना सरकाघाट के सेप्टिक टैंक से फैल रही गंदगी

सरकाघाट के पवन कुमार ने पुलिस थाना सरकाघाट के सेप्टिक टैंक से क्षेत्र में फैल रही गंदगी की शिकायत करते हुए पुलिस अधीक्षक से स्थानीय पुलिस को निर्देश देने की मांग की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.