कुल्लू में पैराग्लाइडर क्रैश, पायलट और केरल के पर्यटक की मौत
Two person died in paraglider accident kulloo डोभी में एक पैराग्लाइडिंग क्रैश हो गया। हादसे में पायलट समेत पर्यटक की मौत हो गई। ...और पढ़ें

कुल्लू, जेएनएन। जिला कुल्लू के डोभी में एक पैराग्लाइडिंग क्रैश हो गया। हादसे में पायलट समेत पर्यटक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक डोभी में करीब एक बजे पायलट ने डोभी से पैराग्लाइडर से उड़ान भरी, उसके साथ केरल का 23 वर्षीय पर्यटक एलथोबाचो बी टीलामपुर भी बैठा था।
अचानक पैराग्लाइडर अनियंत्रित होकर क्रैश हो गया और डोभी के पास जा गिरा। इसमें सवार 25 वर्षीय पायलट नरेश कुमार निवासी व्यासर और पर्यटक की मौत हो गई। पतलीकूहल चौकी के प्रभारी दयाराम ने बताया पैराग्लाइडर क्रैश होने से पायलट और पर्यटक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।