Move to Jagran APP

सोलंग में स्नो बोर्डिंग व अल्पाइन स्कीइंग चैंपियनशिप शुरू, 100 खिलाड़ी पहुंचे

snow boarding and skying championship, सोलंगनाला में नेशनल अल्पाइन स्कीइंग तथा स्नो बोर्डिंग चैंपियनशिप शुरू हो गई। इसके लिए 100 खिलाड़ी पहुंच गए हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Fri, 01 Feb 2019 04:58 PM (IST)Updated: Fri, 01 Feb 2019 04:58 PM (IST)
सोलंग में स्नो बोर्डिंग व अल्पाइन स्कीइंग चैंपियनशिप शुरू, 100 खिलाड़ी पहुंचे
सोलंग में स्नो बोर्डिंग व अल्पाइन स्कीइंग चैंपियनशिप शुरू, 100 खिलाड़ी पहुंचे

जेएनएन, मनाली। सोलंगनाला में शुक्रवार को नेशनल अल्पाइन स्कीइंग तथा स्नो बोर्डिंग चैंपियनशिप शुरू हो गई। आनी के विधायक किशोरी लाल ने इसका आगाज किया व सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दीं। भारतीय खेल संघ के समन्वयक राकेश ने सभी खिलाडिय़ों का स्वागत किया और उनका आत्मबल बढ़ाया। शरद खेलों में स्की और स्नो बोर्ड को भी अलग से महत्व दिया जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार को आइस रिंग बनाने की सलाह दी। उन्होंने इसके लिए संघ की ओर से भी मदद देने का आश्वासन दिया।

loksabha election banner

प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रूप चंद नेगी ने शीतकालीन खेल संघ की ओर से सभी खिलाडिय़ों का स्वागत किया। अटल विहारी पर्वतारोहण खेल संस्थान के संयुक्त निर्देशका अश्वनी कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन को बेहतर प्रयास किया जा रहा है।

संयुक्त निदेशक ने बताया प्रतियोगिता में आर्मी सहित एचपी डब्लू जीए, आर्मी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, दिल्ली स्की एसोसिएशन, जम्मू एंड कश्मीर टीम, उत्तरांचल टीम के करीब 100 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।कई साल बाद यह बफऱ्ीली खेलें भारतीय खेल संघ के तत्वधान में हो रही हैं। सोलंग की ढलानों में बर्फबारी भी पर्याप्त मात्रा में हुई है। इस चैंपियनशिप का आयोजन अटल बिहारी पर्वतारोहण खेल संस्थान, हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन सहित कार्निवाल की उप समिति द्वारा संयुक्त रूप से भारतीय ओलंपिक संघ के तत्वाधान में किया जा रहा है।

पांच प्रतियोगिताएं होंगी

चैंपियनशिप में कुल पांच प्रतिस्पर्धाएं होंगी। अल्पाइन स्कीइंग में सलालम एवम ज्वाइंट सलालम तथा स्किंग क्रॉस कंट्री, स्नो बोर्डिंग में सलालम तथा स्नो बोर्ड की क्रॉस प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक प्रतिस्पर्धा में प्रथम पुरस्कार 25000 द्वितीय पुरस्कार 15000 तथा तृतीय पुरस्कार 10000 रखा गया है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर सासे से कर्नल दिनेश दीक्षित, जनजातीय मोर्चा के महामंत्री युव राज बोध, एसडीएम मनाली रमन घरसंगी, डीएसपी शेर सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष मनाली नीना ठाकुर, पार्षद मनोज कुमार, बीडीसी अध्यक्ष अनिता ठाकुर, प्रधान सुंदर ठाकुर, रेस्क्यू टीम के प्रमुख मनोज मल्होत्रा, सुरेश राणा, प्रवीण सूद उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.