Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा की तैयारी पूरी, खाने-ठहरने के दाम तय, आपातकालीन नंबर भी जारी

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 07:08 AM (IST)

    10 जुलाई से 23 जुलाई तक चलने वाली श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा के लिए प्रशासन सतर्क हो गया है। यात्रा मार्ग पर यात्रियों की सुविधा के लिए भोजन आवास और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतें तय कर दी गई हैं। एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि पिछली शिकायतों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है ताकि यात्रियों से मनमाने दाम न वसूले जा सकें।

    Hero Image
    श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा के दौरान खाने ठहरने के दाम तय। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, आनी। 10 जुलाई से 23 जुलाई तक होने वाली उतर भारत की कठिनतम धार्मिक यात्राओं में शुमार श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा को लेकर प्रशासन मुस्तैद हो गया है। यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रशासन और श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट ने कदमताल शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि करीब 35 किलोमीटर यात्रा के दौरान बनाए गए विभिन्न पड़ावों पर यात्रियों की सुविधा के लिए बिस्तर, खाना, नाश्ता, चाय, परांठा और मैग्गी आदि के दाम तय कर दिए गए हैं। जिसकी रेट लिस्ट जारी कर दी गई है।

    उन्होंने बताया कि कई बार यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के माध्यम से शिकायतें मिली कि यात्रा के पड़ावों बेसकैम्प सिंहगाड, ब्राहटीनाला, थाचडू,काली घाटी व कुंशा,भीम डवारी और पार्वती बाग में खाने, ठहरने के मुंह मांगे दाम बसूले जाते हैं। जिसके चलते ही ट्रस्ट दाम तय कर देता है। ताकि कोई मनमानी न कर सके। 

    विभिन्न बेस कैंपों में खाने व ठहरने की दरें

    बेस कैंप सिहांगाड़ में खाना 110, बराहटी नाला 130, थाचडू 200, काली घाटी व कुंशा 230 , भीमडवारी 270 व पार्वती बाग में 290 रूपये तथा मैग्गी 35 रूपये से 75 रूपये तक, चाय 15 से 45 रूपये तक, परांठा 35 से 75 रूपये तक, बिस्तरा 110 से 320 रूपये तक जबकि नाशता 75 से 180 रूपये तक अलग-अलग बेस केंपों में निर्धारित किया गया है।

    इसके अलावा आपातकालीन स्थिति में संपर्क के लिए दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है। एसडीएम निरमंड एवं उपाध्यक्ष श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट मनमोहन सिंह ने बताया कि यात्रा को सफल बनाने में प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है।

    रास्तों की रेकी करवाकर उन्हें दुरुस्त किया जा रहा है, जबकि यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य की दृष्टि से भी इंतजामों की रुपरेखा तैयार की गई है।