Himachal Pradesh: पुलिस ने इको टूरिज्म सोसायटी व होटल एसोसिएशन के सहयोग से रेस्क्यू किए पर्यटक

Himachal Pradesh News केलंग में पुलिस ने इको टूरिज्‍म सोसायटी व होटल एसोसिएशन के सहयोग से पर्यटक रेस्‍क्‍यू किए। यह रेस्क्यू अभियान रात भर चला और सभी पर्यटकों को सुरक्षित केलंग पहुंचाया। हालात को देखते हुए आज बारालाचा सहित शिंकुला में वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।