Himachal News: जलोड़ी जोत में लोगों कारोबार पक विधायक लोकेंद्र कुमार ने सीपीएस पर साधा निशाना, कहीं ये बातें
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्थित आनी क्षेत्र में आपदा से पूर्व जलोड़ी जोत से 130 लोगों के रोजगार उजाड़ने को लेकर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने सीपीएस स ...और पढ़ें

आनी (कुल्लू), संवाद सहयोगी। आनी क्षेत्र में आपदा से पूर्व सीपीएस सुंदर ठाकुर (CPS Sunder Thakur) द्वारा जलोड़ी जोत से 130 लोगों को उजाड़ने के तुगलकी फरमान जारी कर लोगों से रोजगार छिना गया। यह बात विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोकेंद्र कुमार (MLA Lokender Kumar) ने विधानसभा सत्र के दौरान कही।
कुल्लू के आसपास अवैध कब्जे पर भी साधा निशाना
उन्होंने कहा कि 8 मई को सीपीएस सुंदर ठाकुर ने जलोड़ी जोत को खाली करवाने के आदेश जारी किए थे और उनके आदेशों के बाद वहां बरसों से रोजी रोटी कमा रहे 130 से ज्यादा परिवारों पर जीवन यापन का संकट पैदा हो गया। उन्होंने कहा कि सीपीएस सुंदर ठाकुर को आनी विधानसभा क्षेत्र की वन भूमि पर अवैध कब्जे दिखे लेकिन उनकी नाक के नीचे कुल्लू के आसपास कोई भी अवैध कब्जा नहीं हटाया गया।
ये भी पढ़ें:- कुल्लू में सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने दशहरा की तैयारियों लिया जायजा, दिए ये निर्देश
लोकेंद्र कुमार ने आगे कहा की पूर्व भाजपा सरकार द्वारा जलोड़ी जोत के सौंदर्यीकरण और इसे विकसित करने को लेकर 4 करोड़ रुपये आये थे। उससे बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के किराए की बोली 95 हजार रुपये प्रतिमाह में जाकर रुकी और इसे भी गरीबों की पहुंच से बाहर किया गया। विधायक लोकेंद्र कुमार ने सदन में आनी विधानसभा क्षेत्र में आई आपदा को लेकर जोरदार पक्ष रखा और चारों ओर से खड्डों से घिरे आनी कस्बे को भविष्य में बचाने के लिए तटीकरण की योजना को जल्द अमली जामा पहनाने की भी मांग रखी।
सरकार से प्रभावशाली लोगों को मुंहमांगा मुआवजा मिला
इसके अलावा बागीपुल, कोयल बायल में भी तटीकरण करने की मांग रखी। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आपदा में अवसर तलाश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस आपदा में आनी विधानसभा क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है, लेकिन अफसोस है कि जिन लोगों ने सरकार के प्रभावशाली लोगों से फोन करवाएं उन्हें मुंहमांगा मुआवजा दिया गया। जो निंदनीय है व चिंतनीय है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।