Move to Jagran APP

हिमाचल में जल जीवन मिशन में व्यय हो रहे 1429 करोड़ : विपिन सिंह परमार

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सुलह विस की पंचायत सलोह के कथियाडा और पंचायत गढ़ में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। परमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने महत्वकांशी योजना जल जीवन मिशन शुरू की और इसमें 60 हजार करोड़ का प्रावधान किया है।

By Manoj KumarEdited By: Published: Sun, 29 May 2022 02:08 PM (IST)Updated: Sun, 29 May 2022 02:08 PM (IST)
हिमाचल में जल जीवन मिशन में व्यय हो रहे 1429 करोड़ : विपिन सिंह परमार
हिमाचल में जल जीवन मिशन में व्यय हो रहे 1429 करोड़ : विपिन सिंह परमार

पालमपुर, संवाद सहयोगी। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सुलह विस की पंचायत सलोह के कथियाडा और पंचायत गढ़ में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। परमार ने कहा कि हर घर में नल से शुद्ध जल उपलब्ध करवाने के लिये केंद्र सरकार ने महत्वकांशी योजना जल जीवन मिशन शुरू की और इसमें 60 हजार करोड़ का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी जल जीवन मिशन में वर्ष 2021-22 में 1429 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर घर मे नल लगाने के लिये 1340 करोड़ रुपये व्यय किये गये हैं और इस योजना में 7 लाख 78 हजार नल के कनेक्शन दिये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सुलाह हलके में भी जल जीवन मिशन में सवा सौ करोड़ से अधिक राशि व्यय की गई है और अभी तक 8 हजार से अधिक पेयजल कनेक्शन दिए गये हैं। उन्होंने कहा कि पेयजल योजना सलोह ननाओं ठम्बा के निर्माण पर भी 5 करोड़ 67 लाख व्यय हो रहे है। इस योजना में गांव कथियाड़ा, ठम्बा और सलोह में लगभग 8 किलोमीटर नई पाइप लाइन बिछाई गई है। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह के अतिरिक्त भवन पर 1 करोड़ 20 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुग्गा मंदिर के द्वार के निर्माण के लिये 10 लाख रुपये जारी किये गए हैं।

loksabha election banner

श्री परमार ने कहा कि जल जीवन मिशन में डरोह-गढ़ के सुधारीकरण एवम विस्तार के लिये जल जीवन मिशन में 13 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं। इस योजना में कंडी से चौकी तक 10 इंच की 10 किलोमीटर पाइप बिछाई जा रही है और नया ट्रेटमेंट प्लान्ट भी निर्मित करने के साथ सभी पाइपों की बदला जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गढ़ स्कूल में साइंस ब्लॉक्, गढ़ पीएचसी को सीएचसी का दर्जा दिया गया है और आईटीआई गढ़ को मॉडल संस्थान और चार नये ट्रेड शामिल किए जा रहे हैं। उन्होंने दोनों पंचायतों की मांगों को चरणबद्व पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

विधानसभा अध्यक्ष ने गांव कथियाड़ा में ओवर हेड टैंक निर्माण के लिये जमीन दान करने वाली कुशला भटेड़िया को सम्मानित किया और कहा कि ऐसे लोग समाज के लिये प्रेरणादायक तथा उदाहरण होते हैं।

कार्यक्रम में उपप्रधान कमलेश , पूर्व प्रधान तिलक राज गुलेरिया, बीडीओ सिकंदर, एसडीओ डीएस परमार, आनंद कटोच, प्रवीन कुमार और अश्वनी शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.