Move to Jagran APP

जिलों में लाइव दिखाया जाएगा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का वर्चुअल संवाद, राशन डिपो पर भी की जाएगी व्‍यवस्‍था

Union Minister Piyush Goyal केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल 25 सितंबर को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न (पीएमजीकेए) योजना के तहत लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे। इस दिन 25 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन के बैग भी वितरित किए जाएंगे।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Wed, 22 Sep 2021 06:45 AM (IST)Updated: Wed, 22 Sep 2021 07:56 AM (IST)
जिलों में लाइव दिखाया जाएगा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का वर्चुअल संवाद, राशन डिपो पर भी की जाएगी व्‍यवस्‍था
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल

ऊना, जागरण संवाददाता। Union Minister Piyush Goyal, केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल 25 सितंबर को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न (पीएमजीकेए) योजना के तहत लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे। इस दिन 25 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन के बैग भी वितरित किए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री शिमला से यह संवाद करेंगे, जबकि जिलाें में भी एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम का लाईव प्रसारण दिखाया जाएगा।

loksabha election banner

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम की समीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में उपायुक्‍त के साथ वीडियो कांफ्रेंस हुई। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया ऊना जिला के पांच विधानसभा क्षेत्रों के तहत बचत भवन ऊना, अंबेडकर भवन अमब, लघु  सचिवालय हरोली, कोआापरेटिव सोसायटी हटली के सभागार और छिन्नमस्तिका धाम मंदिर हरवाल गोंदपुर बनेहड़ा लोअर में एलईडी स्थापित की जाएंगी।

उन्होंने कहा इस कार्यक्रम के माध्यम से जिला की 203 पंचायतों और 253 उचित मूल्य की दुकानों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर 25-25 लोगों को इस कार्यक्रम के साथ जोड़ा जाएगा। बैठक के दौरान सहायक आयुक्त गौरव चैधरी, डीएफएससी राजीव शर्मा, जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

पीएम गरीब कल्याण योजना के  लाभार्थियों से करेंगे संवाद

देहरा। देहरा उपमंडल में 25 सितंबर को राज्यस्तरीय अन्न उत्सव के आयोजन के संबंध में मंगलवार को एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से संवाद स्थापित करेंगे। इसके लिए 25 सितंबर को सभी उचित मूल्य की दुकानों में टीवी या एलईडी टीवी लगवाई जाएगी और हर केंद्र पर 25 लाभार्थियों की बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त उपमंडल के अन्य निश्चित स्थानों में भी एलईडी टीवी के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। इस अवसर पर लाभार्थियों को मुख्यातिथि के माध्यम से 10 किलो से भरे थैले भी वितरित किए जाएंगे। एसडीएम ने कहा कि अन्न उत्सव के तहत सभी उचित मूल्य की दुकानों को निर्धारित नीला रंग किया जाएगा। इस अवसर पर खाद्य निरीक्षक संजय कुमार, खाद्य निरीक्षक परागपुर लवनीत डोगरा, पंचायत निरीक्षक ओंकार सिंह, जिला निरीक्षक सहकारी सभाएं सुनिता धीमान समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.