Move to Jagran APP

टांडा अस्‍पताल से दिल्‍ली जांच के लिए भेजे पांच सैंपल में पाया गया यूके वैर‍िएंट और 23 में डेल्‍टा वैरिएंट

Covid UK Variant जिला कांगड़ा से दिल्‍ली जांच के लिए भेजे सैंपल में यूके व डेल्‍टा वैरिएंट पाया गया है। सीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा टांडा मेडिकल कॉलेज से अब तक 135 व पालमपुर से 136 नमूनें जांच के लिए दिल्ली भेजे गए।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Thu, 01 Jul 2021 12:46 PM (IST)Updated: Thu, 01 Jul 2021 12:50 PM (IST)
टांडा अस्‍पताल से दिल्‍ली जांच के लिए भेजे पांच सैंपल में पाया गया यूके वैर‍िएंट और 23 में डेल्‍टा वैरिएंट
जिला कांगड़ा से दिल्‍ली जांच के लिए भेजे सैंपल में यूके व डेल्‍टा वैरिएंट पाया गया है।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Covid UK Variant, जिला कांगड़ा से दिल्‍ली जांच के लिए भेजे सैंपल में यूके व डेल्‍टा वैरिएंट पाया गया है। सीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा टांडा मेडिकल कॉलेज से अब तक 135 व पालमपुर से 136 नमूनें जांच के लिए दिल्ली भेजे गए। जिनमें से टांडा के भेजे सैंपल में से पांच में यूके वैरिएंट तथा 23 में डेल्टा वैरिएंट पाया गया है। उन्होंने बताया कि दूसरी लहर का कारण डेल्टा वेरिएंट था। इसलिए सतर्क रहने की आवश्यकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी यहां पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

loksabha election banner

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा आज राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस है और जिला के सभी चिकित्सक प्रशंसा के पात्र हैं, जिन्होंने कोविड-19 काल में अपनी बेहतरीन सेवाएं देकर मानवता की सेवा की है। उन्होंने कहा शहीद स्मारक के पास एक टेस्टिंग सेंटर स्थापित किया है। अभी तक वहां 35 लोग अपने सैंपल दे चुके हैं। इस सेंटर में बुकिंग की जरूरत नही है। ये ट्रायल सफल हुआ तो अन्य स्थानों पर भी सेंटर स्थापित करेंगे।

जिला कांगड़ा में 12 लाख 33 हजार लोगों की वैक्सीन लगनी है। अभी तक सात लाख से अधिक लोगों को पहली डोज मिल चुकी है। बुधवार को विदेश जाने वालों को दूसरी डोज लगाई जाएंगी। यह डोज हर बुधवार को लगाई जाएगी। इसके लिए उन्हें सीएमओ दफ्तर आना पड़ेगा, अपना पासपोर्ट और विदेश जाने को प्रमाण पत्र लाना जरूरी है।

जिले में एक की मौत, 17  लोग कोरोना संक्रमित

धर्मशाला। कांगड़ा जिले में बुधवार को 17 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। साथ ही आठ ने वैश्विक महामारी को मात दी है व एक व्यक्ति की मौत हुई है। जिले में अब तक 45871 लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 44562 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में सक्रिय मामले 275 हैं और 1030 मरीजों की मौत हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि संक्रमित हुए लोग तारापुरी बैजनाथ, भवारना, सेहल बैजनाथ, धलूं नगरोटा बगवां, चौथम्मी पालमपुर, पीटीसी डरोह, चामुंड व चलबाड़ा क्षेत्रों के हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.