Move to Jagran APP

हिमाचल में दो कोरोना संक्रमितों की मौत, 228 नए पाजिटिव

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। यह बिलासपुर और शिमला से थे। कोरोना के 228 नए पाजिटिव केस आए जबकि 159 संक्रमित स्वस्थ हुए। मामले बढऩे से संक्रमित होने की दर 1.89 फीसद से बढ़कर 2.50 हो गई है।

By Vijay BhushanEdited By: Published: Mon, 06 Sep 2021 10:22 PM (IST)Updated: Mon, 06 Sep 2021 10:22 PM (IST)
हिमाचल में दो कोरोना संक्रमितों की मौत, 228 नए पाजिटिव
हिमाचल में कोरोना संक्रमित दो लोगों ने दम तोड़ा। प्रतीकात्मक

शिमला, राज्य ब्यूरो। हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। यह बिलासपुर और शिमला से थे। कोरोना के 228 नए पाजिटिव केस आए, जबकि 159 संक्रमित स्वस्थ हुए। मामले बढऩे से संक्रमित होने की दर 1.89 फीसद से बढ़कर 2.50 हो गई है। कोरोना एक्टिव केस 1699 हो गए हैं। अब तक 3597 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी

loksabha election banner

है। कोरोना की जांच को 8764 सैंपल लिए गए, जिसमें से 14 की रिपोर्ट आनी

है। प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में सबसे अधिक मंडी में 59, शिमला में 40, हमीरपुर में 39, कांगड़ा में 31 औऱ बिलासपुर में 25 हैं। सबसे अधिक केस मंडी में 397, कांगड़ा में 366, हमीरपुर में 233, शिमला में 231 हो गए हैं। कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 214732 हो गई है। इनमें से 209417 अभी तक स्वस्थ हुए हैं।

चौकी सलापड़ के दो जवानों समेत 62 संक्रमित

मंडी जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को चौकी सलापड़ के दो जवानों समेत 62 लोग संक्रमित पाए गए हैं। चौकी को सैनिटाइज करने व अन्य जवानों की कोविड जांच करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

बल्ह उपमंडल के लोहारड़ी, कसारला, लोहारा, घट्टा, बैहना, सकरोहा, बृखमणी, भंगरोटू, सकरोहा में 10, सुंदरनगर उपमंडल के कलौहड़, बीबीएमबी कालोनी, बलग, रोहंडा, हनेटी में छह व करसोग हलके के पंडार, ग्वालपुर, सेंज बगड़ा, कांडा, बगैला, बही, केलोधार में 14 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। जोगेंद्रनगर हलके के गरोडू व भराडू में तीन, सदर हलके पीएचसी पंडोह, सन्यारढ़ी, सदयाणा, जीएनएम छात्रावास, गणपति मार्ग में 11, सरकाघाट के मसेरन, बेहड, ङ्क्षपगला, चौक बलद्वाड़ा में पांच, धर्मपुर हलके के सनौर, टौरखोला, लसराना में चार, पद्धर उपमंडल के बोङ्क्षचग व रोपा में दो लोग संक्रमित पाए गए हैं। सराज हलके के थुनाग नेहरा, शिकावरी में तीन लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डा. देवेंद्र शर्मा ने जिला में कोरोना संक्रमण के 62 नए मामले आने की पुष्टि की है।

कुल्लू में पांच नए मामले

कुल्लू जिले में पांच लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार को 351 लोगों के सैंपल कोरोना जांच को लिए गए थे। छह लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। सोमवार 1412 लोगों ने कोरोना वैक्सीनेशन लगाई। अब तक जिले में 159 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जिले में अब तक संक्रमित पाए गए 9,523 लोगों में से 9,295 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब सिर्फ 66 सक्रिय केस हैं। सीएमओ कुल्लू डा. सुशील चंद्र ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.