Move to Jagran APP

परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच ने चार अगस्‍त को होने वाले प्रदर्शन से किया किनारा, पढ़ें खबर

Transport Retired Employee Manch हिमाचल पथ परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच ने समस्त सदस्यों व पदाधिकारियों को सूचित किया कि चार अगस्त को होने वाले प्रदर्शन व धरने में मंच भाग नहीं लेगा। पेंशनरों की मांगों के प्रति मांग पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जा चुका है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Sat, 31 Jul 2021 09:38 AM (IST)Updated: Sat, 31 Jul 2021 09:38 AM (IST)
परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच ने चार अगस्‍त को होने वाले प्रदर्शन से किया किनारा, पढ़ें खबर
हिमाचल पथ परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच चार अगस्त को होने वाले प्रदर्शन व धरने में मंच भाग नहीं लेगा।

शाहपुर, संवाद सूत्र। Transport Retired Employee Manch, हिमाचल पथ परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच ने समस्त सदस्यों व पदाधिकारियों को सूचित किया कि चार अगस्त को होने वाले प्रदर्शन व धरने में मंच भाग नहीं लेगा।  24 जुलाई को हुई मंच की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार निगम के पेंशनरों की मांगों के प्रति मांग पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जा चुका है। जिसमें इस मानसून सत्र में मांगों के प्रति शीघ्र समाधान किए जाने की मांग की है। मंच के प्रदेश महासचिव वीर सिंह चौहान ने कहा यदि समाधान नहीं होता है तो मंच विधानसभा सत्र में किसी भी दिन धरना प्रदर्शन व विधानसभा का घेराव कर सकता है।

loksabha election banner

उन्होंने कहा यदि कोई आंदोलन करना पड़ता है तो मंच सक्षम है, जिसके लिए सभी सदस्य तैयार रहें और जिसकी सूचना समय अनुसार सदस्यों को दी जाएगी। वीर सिंह चौहान ने कहा किसी अन्य संगठन द्वारा चार अगस्त को धरने प्रदर्शन का प्रचार किया जा रहा है, उसमें मंच की प्रदेश कार्यसमिति द्वारा धरने में शामिल होने का कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है।

उस संगठन द्वारा जो संदेश भेजा जा रहा है केबल सदस्यों को गुमराह करने का प्रचार है। मंच का कोई भी सदस्य भ्रमित न हो। क्योंकि मंच का आंदोलन चरण बद तरीके से जारी है। उन्होंने कहा कि पेंशनरों की मांगों के प्रति प्रदेश ही नहीं अपितु केंद्र तक मामला पहुंचाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मंच का कोई भी सदस्य एवं पदाधिकारी चार अगस्त को अन्य संगठन द्वारा किए जा रहे विधानसभा का घेराव व धरने प्रदर्शन में भाग नहीं लेगा।

सेवानिवृत्त परिवहन कर्मचारियों  को जल्द वित्तीय लाभ दिए जाएं

सुजानपुर। सेवानिवृत्त परिवहन कर्मचारियों ने महंगाई भत्ता जारी करने की मांग की है। मांगों के समर्थन में परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच के जिलाध्यक्ष अजमेर सिंह ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सहित अन्य पदाधिकारियों ने विधायक राजेंद्र राणा से उनके निवास स्थान पटलांदर में मुलाकात की। विधायक ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को मानसून सत्र में उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उम्र के इस पड़ाव में आकर हकों को पाने के लिए भटकना पड़ रहा है। जनजातीय क्षेत्रों में भी परिवहन निगम के कर्मचारी विकट भोगौलिक परिस्थितियों में सेवाएं देते हैं, तब भी इनके चेहरे पर शिकन की कोई लकीर नहीं होती। परिवहन कर्मचारियों की ड्यूटी के प्रति कर्मठता से प्रदेश के लाखों लोगों को परिचय सुविधा मिलती है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग भी कि इन 7000 सेवानिवृत्त कर्मचारियों के करोड़ों रुपये के वित्तीय लाभ जल्द जारी करने के साथ समय पर पेंशन देने का स्थायी समाधान किया जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.