Move to Jagran APP

ओमिक्रान का खतरा, मंत्री महेंद्र ने नेरचौक मेडिकल कालेज के मेक शिफ्ट अस्पताल में जांची व्यवस्था

देश के कई राज्यों में कोविड-19 के ओमिक्रान वैरिएंट के मामले सामने आने के बाद प्रदेश सरकार हरकत में आ गई है। जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज एवं अस्पताल नेरचौक के मेक शिफ्ट अस्पताल में व्यवस्था जांची।

By Virender KumarEdited By: Published: Fri, 03 Dec 2021 09:33 PM (IST)Updated: Fri, 03 Dec 2021 11:15 PM (IST)
ओमिक्रान का खतरा, मंत्री महेंद्र ने नेरचौक मेडिकल कालेज के मेक शिफ्ट अस्पताल में जांची व्यवस्था
नेरचौक मेडिकल कालेज के मेक शिफ्ट अस्पताल में व्यवस्था का जायजा लेते जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर। जागरण

मंडी, जागरण संवाददाता। देश के कई राज्यों में कोविड-19 के ओमिक्रान वैरिएंट के मामले सामने आने के बाद प्रदेश सरकार हरकत में आ गई है। जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज एवं अस्पताल नेरचौक के मेक शिफ्ट अस्पताल में व्यवस्था जांची। अस्पताल प्रबंधन को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन को विदेश से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रख एक सप्ताह के लिए आइसोलेशन में रखने व संदिग्ध मरीज की तुरंत जीनोम सीक्वेंङ्क्षसग करवाने को कहा है। जीनोम सीक्वेंङ्क्षसग के लिए स्वास्थ्य विभाग दिल्ली की लैब में सैंपल भेज रहा है। प्रदेश सरकार की तरफ से हालांकि अभी ओमिक्रान वैरिएंट को लेकर कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को स्थिति पर बारीकी से नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

loksabha election banner

मंडी जिले के मात्र दो कोरोना संक्रमित ही मेक शिफ्ट अस्पताल नेरचौक में भर्ती है। 40 का होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है। ओमिक्रान वैरिएंट के संभावित खतरे को देखते हुए देश के कई राज्यों ने आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है। पहले कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को एयरलाइन कंपनियों सहित कई राज्यों की सरकारों ने छूट दे रखी थी। अब एयरलाइन कंपनियां भी 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट मांग रही है। महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के इस फैसले से पर्यटकों की मुश्किल बढ़ गई हैं।

नेरचौक मेडिकल कालेज में आरटीपीसीआर जांच करवाने वालों को दो दिन से तांता लग गया है। पिछले कई दिनों से कालेज की फ्लू ओपीडी में आरटीपीसीआर जांच करवाने के लिए 25 से 30 लोग आ रहे थे। वीरवार से यह आंकड़ा दोगुना हो गया है। 30 से 40 पर्यटक आरपीटीसीआर जांच करवाने आ रहे हैं। दो दिन में यहां 100 से अधिक अन्य राज्यों के पर्यटकोंं ने घर वापस जाने के लिए आरटीपीसीआर जांच करवाई है।

ओमिक्रान वैरिएंट को लेकर कालेज प्रबंधन पूरी तरह सतर्क है। जीनोम सीक्वेंङ्क्षसग करवाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। जलशक्ति मंत्री महेंद्र ङ्क्षसह ठाकुर ने मेक शिफ्ट अस्पताल में व्यवस्था जांची है।

-डा. आरसी ठाकुर, प्राचार्य लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज एवं अस्पताल नेरचौक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.