Move to Jagran APP

पालमपुर के आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के पद पर इन्हें मिली तैनाती

पालमपुर के तहत रिक्त आगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पद भरने के लिए 25 अगस्त को साक्षात्कार लिया गया था। आंगनबाड़ी केंद्र आर्यसमाज लोहारल -1 पदरा चमोटू धोलाधार कलौनी ठंडोल सलोह -1 जस्सू रौर -7 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का चयन कर लिया गया है।

By Richa RanaEdited By: Published: Fri, 02 Sep 2022 08:30 AM (IST)Updated: Fri, 02 Sep 2022 08:30 AM (IST)
पालमपुर के आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के पद पर इन्हें मिली तैनाती
आगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पद भरने के लिए 25 अगस्त को साक्षात्कार लिया गया था।

पालमपुर, संवाद सहयोगी। बाल विकास परियोजना भवारना स्थित पालमपुर के तहत रिक्त आगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पद भरने के लिए 25 अगस्त को साक्षात्कार लिया गया था। जिसका परिणाम घोषित कर दिया है। बाल विकास परियोजना अधिकारी अनिल कौल ने बताया कि इनमें से आंगनबाड़ी केंद्र आर्यसमाज, लोहारल -1 , पदरा , चमोटू, धोलाधार कलौनी, ठंडोल, सलोह -1, जस्सू, रौर -7 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का चयन कर लिया गया है। जबकि आंगनबाड़ी केंद्र तप्पा और रौडी में योजना के प्रारूप अनुरूप कोई भी पात्र प्रार्थी नहीं मिलने से पद रिक्त रखे गए हैं।

loksabha election banner

आंगनबाड़ी केंद्रों में इन कार्यकर्ताओं का हुआ चयन

एमसी एरिया पालमपुर वार्ड-2 अनुसूचित जाति, आर्यसमाज नीलम पुत्री स्वर्गीय सोहन सिंह वार्ड-2 ), एमसी एरिया पालमपुर (एससी ; लोहारल -1 एकता सूद पुत्री स्व अश्वनी कुमार गांव लुहारल डाकघर विंद्रावन (सामान्य), पंचायत हंगलोह आंगनबाड़ी केंद्र पदरा में अनुराधा पुत्री महिंद्र सिंह गांव पदरा डाकघर हांगलोह (ओबीसी); एमसी एरिया पालमपुर वार्ड 10 आंगनबाड़ी केंद्र धौलाधार कालोनी शिल्पा पत्नी अजय कुमार वीपीओ मारण्डा (ओबीसी), अप्पर डाढ़ आंगनबाड़ी केंद्र चमौटू बिंदु पत्नी विनोद कुमार बीपीओ डाढ़ (एसटी); एमसी एरिया पालमपुर रोडी ( वार्ड नंबर आठ ) रिक्त ; आंगनबाड़ी केंद्र ठंडोल करिश्मा देवी पत्नी अतुल कुमार बीपीओ ठंडोल (जन) ; आंगनबाड़ी केंद्र तप्पा रिक्त ; पंचायत सलोह के सलोह-1 केंद्र में दिशा देवी पत्नी कंचन सिंह गांव सलोह डाकघर गुग्गा (एसटी) ; पंचायत फरेढ के केंद्र जस्सू में वनिता देवी पुत्री गिरधारी लाल गांव जस्सू डाकघर रैपुर (अनु); परौर के आंगनबाड़ी केंद्र परौर-7 दीक्षा शर्मा पुत्री सुरेंद्र कुमार निवासी परौर (सामान्य वर्ग) का चयन हुआ है।

14 आंगनबाड़ी सहायकों में इन्हें चुना

14 आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने के लिए 25 अगस्त को साक्षात्कार लिया गया था। चंदपुर, द्रोगणू, चौकी, बगोड़ा, लटवाला, भरेड़ -1, गढ़, आसनपट्ट, चंदपुर, लमलेहड , आरठ, कटियाड़ , भवारना व ठारू आंगनबाड़ी केन्द्र में सहायिकाओं का चयन हो गया है जबकि खिलडू में योजना के प्रारूप अनुसार कोई भी पात्र प्राथी न मिलने के कारण रिक्त रहा है। चंदपुर में इंदु बाला पत्नी अश्वनी कुमार निवासी चंदपुर (एसटी) ; एमसी एरिया पालमपुर वार्ड-6 खिलडू रिक्त (एससी); द्रोगणू में मीना कुमारी पत्नी बबलू निवासी सरैरकडी कंडी (एससी) ; एमसी एरिया (वार्ड-09 ) चौकी में रेणु बाला पत्नी संजय कुमार चौकी खलेट (एससी) ; आंगनवाड़ी केंद्र बगौड़ा में बीना देवी पत्नी डिंपल कुमार निवासी बागोड़ा (ओबीसी) ; पंचायत बगौड़ा केंद्र लटवाला में परवीना कुमारी पत्नी रविंद्र कुमार गांव लटवाला (ओबीसी) ; सिद्धपुर सरकारी भरैड़ -1 में अंजु कुमारी पत्नी सुनील कुमार निवासी भरैड़ -1 सरकारी सिद्धपुर (ओबीसी) ; पंचायत चचियां के गढ़ में अरुणा देवी पत्नी धीरज शर्मा निवासी गढ़ चचियां; आंगनबाड़ी केंद्र आरठ में रीमा देवी पत्नी शम्मी कुमार निवासी आरठ (ओबीसी), पंचायत दराटी के आसनपट्ट में अंजना देवी पत्नी राजेश कुमार निवासी आसनपट्ट (एसटी) ; फरेढ के कटियाड में कविता पत्नी प्रदीप कुमार निवासी कटियाड (ओबीसी) ; आंगनबाड़ी केंद्र लमलेहड़ में मोनिका देवी पत्नी रविंद्र कुमार नीवासी लमलेहड़ (ओबीसी) ; भवारना में रेखा देवी पत्नी पंकज कुमार निवासी भवारना (एससी) ; बडगूवार के ठारू केंद्र में अनु कुमारी पत्नी बलवीर सिंह निवासी ठारू भवारना (एससी) का चयन हुआ है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.