Move to Jagran APP

घर के मुखिया का निधन होने पर एक कमरे में सोते रहे परिवार के सदस्‍य और चोर उड़ा ले गए लाखों के गहने

Theft Lakhs Rupees Jewellery जिला कांगड़ा में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Sun, 29 Dec 2019 10:07 AM (IST)Updated: Sun, 29 Dec 2019 10:07 AM (IST)
घर के मुखिया का निधन होने पर एक कमरे में सोते रहे परिवार के सदस्‍य और चोर उड़ा ले गए लाखों के गहने
घर के मुखिया का निधन होने पर एक कमरे में सोते रहे परिवार के सदस्‍य और चोर उड़ा ले गए लाखों के गहने

पालमपुर, जागरण संवाददाता। जिला कांगड़ा में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी माह ज्वालामुखी और योल के सालिग क्षेत्र में हुई चोरियों के संबंध में पुलिस को शातिरों के बारे में अभी कोई सुराग मिला नहीं था और शुक्रवार रात पुलिस थाना पालमपुर के तहत डाढ गांव में एक और वारदात हो गई। यहां एक घर से लाखों के गहने व हजारों की नकदी पर शातिरों ने हाथ साफ किया है। पीडि़त परिवार ने इस बाबत पुलिस थाना पालमपुर में शिकायत दर्ज करवा दी है।

loksabha election banner

पीडि़त परिवार के सदस्य हेमराज ने बताया कि शुक्रवार रात वह माता, भाई व अन्य स्वजनों के साथ एक कमरे में सोए थे, क्योंकि 22 दिन पहले ही पिता भवानी दास का देहांत हुआ था। इस कारण उन्होंने घर के सभी कमरों में ताले लगाए थे। शनिवार सुबह उठे तो देखा कि साथ वाले कमरे का ताला गायब था। जब उन्होंने अंदर झांककर देखा तो अलमारी का दरवाजा खुला था और कमरे का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। इतने में उन्होंने सभी स्वजनों को जगाया व चोरी होने की बात बताई।

वार्डपंच मोहिंद्र राणा, उपप्रधान ओंकार चंद व प्रधान सरला देवी ने पालमपुर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने जब छानबीन की तो दो ट्रंक व सूटकेस घर के साथ ही पशुशाला के पास खुले मिले। हेमराज के अनुसार, उनके घर से 35 हजार रुपये नकद, एक सोने की चेन, दो सोने की वालियां, दो चांदी की पैरियां, दो चांदी की अंगूठियां चोरी हुई हैं। पालमपुर के थाना प्रभारी ने बताया कि केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं लेकिन पुलिस के हाथ आजतक खाली ही हैं।

नवंबर से अब तक हुई चोरी की वारदात

  • 03 नवंबर : इंदौरा के घंडरां में खैर के 10 पेड़ चोरी।
  • 10 नवंबर : इच्छी में एक शोरूम से छह लाख रुपये की बैटरियां चोरी।
  • 11 नवंबर : बनोई में रेडीमेड गारमेंट््स शॉप से हजारों के कपड़े चोरी।
  • 11 नवंबर : शिला में महिला दुकानदार को बातों में उलझाकर 14 हजार रुपये साफ।
  • 16 नवंबर : ज्वालामुखी में एक निजी होटल में चोरी का प्रयास।
  • 23 नवंबर : डाढ में दिनदहाड़ेसुनार को बातों में उलझाकर लुटेरों ने लाखों के गहनों पर हाथ किया साफ।
  • 24 नवंबर : जवाली के मैरा में एक घर से 70 हजार रुपये के गहने चोरी।
  • 12 दिसंबर : रक्कड़ स्थित थापा निवास से चार लाख के गहने साफ।
  • 20 दिसंबर : नरवाणा के सालिग गांव में दो घरों से दो लाख के गहने व 50 हजार रुपये चोरी।
  • 27 दिसंबर : डाढ के हेमराज के घर से एक लाख रुपये के गहने व 35 हजार की नकदी चोरी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.