सख्त सजा, बेहतर तकनीक...माफिया फिर भी बेलगाम

Liquor Mafia in Himachal हिमाचल में संगीन अपराधों में ही नहीं बल्कि आबकारी एवं कराधान अधिनियम मेें भी सख्त सजा का प्रविधान है। सुंदरनगर जहरीली शराब केस की तरह ही ऐसी शराब के सेवन से मौत हो जाए तो आरोपितों को मृत्य़ुदंड जैसी कठोर सजा का प्रविधान है।